27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बड़ी घटना को अंजाम देने पहुंचे थे अपराधी

पिस्तौल के साथ दो अपराधी गिरफ्तार सुपौल पुलिस की सर्तकता से शनिवार को शहर में लूट की बड़ी वारदात को अंजाम देने पहुंचे अंतर जिला गिरोह के दो अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. सुपौल : सुपौल पुलिस ने शनिवार को शहर में लूट की बड़ी वारदात को अंजाम देने पहुंचे अंतर जिला गिरोह […]

पिस्तौल के साथ दो अपराधी गिरफ्तार

सुपौल पुलिस की सर्तकता से शनिवार को शहर में लूट की बड़ी वारदात को अंजाम देने पहुंचे अंतर जिला गिरोह के दो अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.
सुपौल : सुपौल पुलिस ने शनिवार को शहर में लूट की बड़ी वारदात को अंजाम देने पहुंचे अंतर जिला गिरोह के दो शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार लुटेरों के पास से पुलिस ने एक देशी पिस्तौल, पांच जिंदा कारतूस सहित एक लाल रंग की अपाचे वाईक भी बरामद किया है. इस बाबत पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार एकले ने समाहरणालय स्थित अपने कार्यालय वेश्म में प्रेस वार्ता आयोजित कर बताया कि गिरफ्तार दोनों अपराधी सहरसा जिला के सौर बाजार थाना क्षेत्र के सुहथ पंचायत स्थित भपटिया गांव के पपलू यादव का पुत्र चंदन कुमार व अरूण यादव का पुत्र कृष्ण कुमार शनिवार को अपने एक अन्य साथी के साथ अपराधिक वारदात को अंजाम देने की नीयत से सुपौल पहुंचा था.
शहर के महावीर चौक के समीप प्रशिक्षु डीएसपी डॉ अखिलेश कुमार वाहन चेकिंग अभियान चला रहे थे. बाईक पर ट्रिपल लोडिंग देख प्रशिक्षु डीएसपी ने वाईक चालक को रूकने का इशारा किया. लेकिन पुलिस को देखकर बाईक पर सवार दो युवक बाईक से उतर कर भागने लगे. प्रशिक्षु डीएसपी अखिलेश कुमार ने तत्काल भाग रहे युवक को खंदेड कर पकड़ लिया. साथ ही तलाशी के क्रम में युवक के पास से एक देशी पिस्तौल सहित दो जिंदा कारतूस बरामद किया.
गिरफ्तार युवक के निशानदेही पर डीएसपी अखिलेश कुमार नेतृत्व में सदर थानाध्यक्ष राम इकबाल यादव ने शहर में तत्काल सर्च अभियान चला कर एक अन्य अपराधी कृष्ण कुमार को गिरफ्तार कर लिया. इस अपराधी के पास से पुलिस ने तीन जिंदा कारतूस बरामद किया. प्रेस वार्ता के दौरान एसपी डॉ एकले ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी के तीसरे साथी का पहचान किया जा चुका है. पुलिस उक्त अपराधी को गिरफ्तार करने के प्रयास में जुटी हुई है.
एसपी ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों की आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटायी जा रही है. उन्होंने संभावना जताया कि इन अपराधियों से पूछताछ के बाद कई अन्य आपराधिक मामलों का उद‍्भेदन भी संभव है. प्रेस वार्ता के दौरान एसएपी शैलेंद्र कुमार सिन्हा, प्रशिक्षु डीएसपी डॉ
अखिलेश कुमार, सदर थानाध्यक्ष रामइकबाल यादव, टाईगर मोबाईल हेड धर्मेंद्र कुमार आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे.
गिरफ्तार अपराधियों की जानकारी देते एसपी. फोटो। प्रभात खबर
सुपौल जेल से जुड़ा अपराधियों का तार
शनिवार को जिला मुख्यालय में गिरफ्तार अपराधी चंदन यादव व कृष्ण कुमार का सुपौल मंडल कारा में बंद कुख्यात अपराधी पांचू दास से संबंधित है. शनिवार को जब तीनों अपराधी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने पहुंचे तो कुख्यात पांचू इन्हें मंडल कारा के अंदर से मोबाइल के जरिये गाइड कर रहा था. मधेपुरा जिला स्थित कुमारखंड थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर भगवती पंचायत निवासी कुख्यात पांचू दास पेशेवर अपराधी बताया जाता है. लूट के एक मामले में गिरफ्मार होने के बाद पांचू अररिया जेल में बंद था. लेकिन कुछ दिन पहले इस अपराधी को अररिया जेल से सुपौल जेल में शिप्ट किया गया है. गिरफ्तार दोनों अपराधी के मोबाइल में पांचू दास का नंबर मिलने के मामले को सुपौल पुलिस काफी गहराई से छानबीन में जुटी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें