जदिया : स्थानीय पुलिस ने बुधवार को चोरी की गयी चापाकल के साथ एक चोर को गिरफ्तार किया. आरोपी परसागढ़ी उत्तर पंचायत निवासी दिलीप साह बताया जाता है. इस मामले को लेकर परसागढ़ी उत्तर पंचायत में उच्च विद्यालय का भवन निर्माण करा रहे संवेदक मदन सिंह के आवेदन पर पुलिस ने थाना कांड संख्या 78/16 दर्ज किया है.
Advertisement
चोरी के मामले में मामला दर्ज, सामग्री बरामद
जदिया : स्थानीय पुलिस ने बुधवार को चोरी की गयी चापाकल के साथ एक चोर को गिरफ्तार किया. आरोपी परसागढ़ी उत्तर पंचायत निवासी दिलीप साह बताया जाता है. इस मामले को लेकर परसागढ़ी उत्तर पंचायत में उच्च विद्यालय का भवन निर्माण करा रहे संवेदक मदन सिंह के आवेदन पर पुलिस ने थाना कांड संख्या 78/16 […]
दर्ज प्राथमिकी में बताया गया है कि भवन निर्माण कार्य की देख रेख के लिए नालंदा जिले के चन्दोरा निवासी छोटे लाल प्रसाद को मुंशी के पद पर लगाया गया था. बीते 23 जुलाई की रात को मुंशी खाना खाकर सो गया. बगल के ही दिलीप साह चार पांच अज्ञात बदमाश के साथ उक्त स्थल पर पहुंचा. साथ ही ग्रिल का ताला तोड़कर उषा कंपनी का जेनरेटर सेट एवं माया कंपनी का चापाकल चुरा कर भाग निकला. हथियार से लैस बदमाशों को देख डर के मारे मुंशी दुबककर वस्तु स्थिति को देखता रहा.
घटना के बाद मुंशी द्वारा मोबाइल से संवेदक को घटना की जानकारी दी गयी. इसके बाद संवेदक कार्यस्थल पर पहुंच कर प्रभावशाली लोगों से घटना के बाबत बताया. जहां स्थानीय कुछ लोगों ने आश्वासन दिया की इसकी शिकायत प्रशासन से मत कीजिए. यही फैसला हो जायेगा. लेकिन दो दिन बीत जाने के बाद भी कोई फैसला नहीं कराया जा सका. इस बाबत थानाध्यक्ष शिवकुमार यादव ने बताया कि आरोपी दिलीप साह के घर से एक बोरी बंद चापाकल की सामग्री को बरामद किया गया है. बताया कि उक्त सामग्री की पहचान संवेदक ने की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement