इस वार्ड में कई ऐसे सड़क भी हैं जिसे आधा-अधूरा बना कर छोड़ दिया गया है.
Advertisement
आधे-अधूरे सड़क से परेशान हैं लोग
इस वार्ड में कई ऐसे सड़क भी हैं जिसे आधा-अधूरा बना कर छोड़ दिया गया है. सुपौल : जिला मुख्यालय में अधिकांश सड़कें चकाचक हो चुकी है. लेकिन अभी भी कई वार्ड व मुहल्लों में अनेक सड़कों का निर्माण नहीं हो पाया है. सबसे विकट स्थिति तो वार्ड नंबर एक की है.जहां अनावश्यक रूप से […]
सुपौल : जिला मुख्यालय में अधिकांश सड़कें चकाचक हो चुकी है. लेकिन अभी भी कई वार्ड व मुहल्लों में अनेक सड़कों का निर्माण नहीं हो पाया है. सबसे विकट स्थिति तो वार्ड नंबर एक की है.जहां अनावश्यक रूप से ऐसे स्थानों पर पक्की सड़क का निर्माण किया गया है, जिसकी कोई उपयोगिता ही नहीं है. जबकि जहां आवश्यक था वहां सड़क का निर्माण नहीं किया गया. इस वार्ड में कई ऐसे सड़क भी हैं जिसे आधा-अधूरा बना कर छोड़ दिया गया है.
वार्ड नंबर एक में ब्रह्म स्थान से लेकर पिपराखुर्द जाने वाली सड़क को जोड़ने वाली सड़क का निर्माण कुछ वर्ष पूर्व किया गया था. लेकिन सड़क के उत्तरी ओर करीब 100 गज की दूरी में सड़क का निर्माण अब तक लंबित है. जिसके कारण उक्त रोड के बीच में गड्ढ़ा बना हुआ है. जिसमें अक्सर जल जमाव की समस्या बनी रहती है.
स्थानीय लोगों ने बताया कि इस सड़क में निवर्तमान प्रखंड प्रमुख राधा देवी का घर भी है. वहीं समीप में दो-दो निजी विद्यालय भी संचालित हैं.छोटे-छोटे बच्चों को काफी घुम कर दूसरे सड़क से जाने की विवशता बनी हुई है.लेकिन नगर परिषद के उदासीन रवैये के कारण इस समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा है. आधे सड़क पर जल जमाव का खामियाजा मुहल्ला वासियों को उठाना पड़ता है. स्थानीय निवासियों ने नगर परिषद से तत्काल उक्त सड़क के पूर्ण निर्माण की मांग की है.
कहते हैं अधिकारी
इस बाबत पूछने पर नगर परिषद के कनीय अभियंता अमरेंद्र यादव ने बताया कि पूर्व के प्राक्कलन के अनुरूप सड़क का निर्माण किया गया था. शीघ्र ही शेष भाग का भी निर्माण पूरा किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement