Advertisement
क्षति को कर सकते हैं कम
एक से 15 जुलाई तक स्कूलों में संबंधित जानकारी उपलब्ध करा दी जायेगी़ सुपौल : सुपौल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के सभागार में शुक्रवार को मुख्यमंत्री विद्यालय सुरक्षा योजना के तहत जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. आपदा प्रबंधन के सौजन्य से आयोजित कार्यशाला का उद्घाटन डीइओ मो जाहिद हुसैन, डीपीओ एसएसए गिरीश कुमार, पीओ […]
एक से 15 जुलाई तक स्कूलों में संबंधित जानकारी उपलब्ध करा दी जायेगी़
सुपौल : सुपौल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के सभागार में शुक्रवार को मुख्यमंत्री विद्यालय सुरक्षा योजना के तहत जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. आपदा प्रबंधन के सौजन्य से आयोजित कार्यशाला का उद्घाटन डीइओ मो जाहिद हुसैन, डीपीओ एसएसए गिरीश कुमार, पीओ राघवेंद्र सिंह ने किया. डीइओ ने कहा कि धरती पर लोगों को आपदा व विपदा का सामना अनायास ही करना पड़ता है. इसकी तिथि निर्धारित नहीं है. कहा कि ऐसी स्थिति को हम पूर्णत: काबू नहीं कर सकते, लेकिन कुछ उपाय की जानकारी रहने पर आपदा व विपदा से होने वाली क्षति को हम कम कर सकते हैं. डीइओ ने कहा कि सरकार के इस महत्वाकांक्षी योजना की जानकारी बच्चों को सफलता पूर्वक उपलब्ध कराया जायेगा.
एक से 15 जुलाई तक विद्यालयों के बच्चों को संबंधित जानकारी उपलब्ध करा दी जायेगी. कार्यशाला में उपस्थित प्रशिक्षक राजीव कुमार सिंह, प्रमोद रंजन व शारदा सोनी ने उपस्थित प्रतिभागियों को भूकंप, बाढ़, सड़क दुर्घटना, अगलगी सहित अन्य आपदाओं के बारे में बताया. बीते कुछ वर्षों से लोगों को किसी न किसी रूप में आपदा व विपदा का शिकार होते आ रहे हैं.
इस प्राकृतिक घटना में लाखों करोड़ों रुपये की क्षति उठानी पड़ रही है. ऐसी परिस्थिति में विद्यालयों के बच्चों को सुरक्षा के मानक तथ्यों समुचित जानकारी उपलब्ध करायी जाये. तो एक हद तक इस समस्याओं पर अंकुश पाने में सफलता हासिल कर सकते हैं. एनडीआरएफ के इंस्पेक्टर विनय कुमार ने कार्यशाला में आपदा से बचाव को लेकर कई टिप्स दिये. बीइओ, बीआरपी, सीआरसीसी सहित उच्च विद्यालयों के एक-एक शिक्षक उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement