28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोसी के कटाव से एक दर्जन घर विलीन

किसनपुर (सुपौल) : कोसी के जल स्तर में जारी उतार-चढ़ाव के बीच तटबंध के भीतर नदी की तेज धारा की वजह से कटाव प्रारंभ हो गया है. जानकारी के अनुसार नदी के कटाव की वजह से एकडारा गांव के करीब आधा दर्जन लोगों के घर नदी में समाहित हो गये. कटाव की चपेट में आने […]

किसनपुर (सुपौल) : कोसी के जल स्तर में जारी उतार-चढ़ाव के बीच तटबंध के भीतर नदी की तेज धारा की वजह से कटाव प्रारंभ हो गया है. जानकारी के अनुसार नदी के कटाव की वजह से एकडारा गांव के करीब आधा दर्जन लोगों के घर नदी में समाहित हो गये. कटाव की चपेट में आने से विधायक यदुवंश कुमार यादव के दरवाजे से सटा आम का बगीचा भी नदी में विलीन हो गया. वहीं उनके गांव स्थित घर पर भी कटाव का खतरा मंडरा रहा है

, जबकि ग्रामीण उपेंद्र प्रसाद यादव, संजय मंडल, सूर्य नारायण यादव, रामाशीष यादव, रामबहादुर यादव, बेचन महतो व देवनारायण महतो का घर कोसी की धारा में समा गया. पानी की रफ्तार इतनी तेज थी कि कई लोग घरों से अपना सामान भी पूरी तरह नहीं निकाल पाये. सीओ अजीत कुमार लाल की पहल पर गांव में तत्काल आवागमन के लिए नाव की सुविधा बहाल की गयी है.

वहीं दूसरी और बौराहा पंचायत के वार्ड नंबर दो में कटाव की वजह से सामुदायिक भवन व उत्क्रमित मध्य विद्यालय का भवन नदी में गिर गया. विद्यालय प्रधान राजकुमार साह द्वारा इसकी जानकारी प्रशासन को दी गयी. कोसी की चपेट में आने से डेंगा गांव निवासी सुबोध कुमार साह, सुरेंद्र साह, रामअवतार साह, मुकेश साह, अनिल साह, सीताराम व मो जोगीया का भी घर कट गया है. ग्रामीणों ने गांव में तत्काल अपेक्षित संख्या में नाव बहाल करने की मांग की है. इस संबंध में सीओ ने बताया कि फिलहाल कोसी की धारा में छह नावों का परिचालन किया जा रहा है. गुरुवार को तीन नाव और भी भेजे गये हैं. आवश्यकता अनुसार नाव की बहाली की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें