किसनपुर : आरओ किसनपुर पर निर्वाचन अभिकर्ता व प्रत्याशियों द्वारा मतगणना कार्य में पक्षपात कर सरपंच पद से हराने का आरोप लगाया है. किसनपुर दक्षिण पंचायत के सरपंच उम्मीदवार रामचंद्र मंडल द्वारा निर्वाचन आयोग पटना तथा डीएम को फैक्स संदेश भेज कर बीडीओ किसनपुर पर पक्षपात किये जाने की शिकायत की है. रामचंद्र के आवेदन पर डीएम ने अपने कार्यालय पत्रांक 528-2 दिनांक 10 जून के माध्यम से जांच रिपोर्ट तलब किया है. जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी का पत्रांक 528-2 बीडीओ किसनपुर को भेज कर बिंदुवार जांच रिपोर्ट मांगा है.
मंडल द्वारा डीएम को जारी पत्र में आरोप लगाया है कि किसनपुर दक्षिण निर्वाचन क्षेत्र संख्या 11 का पुनर्मतगणना कराने की मांग की गयी थी, लेकिन उनके पंचायत में सभी पदों की गिनती के बाद सभी पदों की घोषणा आरओ द्वारा कर दिया गया. अन्य अभ्यर्थी का फैसला हो जाने के बाद अंत में विलंब से मत का हेरा-फेरी कर उनके प्रतिदंद्वी पंकज कुमार को जीत की घोषणा कर दी. विरोध किये जाने के बावजूद पुनर्मतगणना कार्य नहीं किया गया.
जबकि हर टेबुल पर गिनती के दौरान वे आगे चल रहे थे. जीत के बाद पुनर्मतगणना के लिए आवेदन देने गया तो भगा दिया गया. साथ ही यहां तक कि उनका आवेदन लेने से इंकार कर दिया. बीडीओ गोपाल कृष्णन ने कहा कि नियमानुसार नौ मतों का अंतर पर ही पुनर्गणना कराने का हक है. मंडल की 142 मतों से हार हुई है. उन्होंने कोई आवेदन भी नहीं दिया था . गणना में कोई हेरा-फेरी नहीं हुई है.