सुपौल : शहर को शीघ्र ही अतिक्रमण मुक्त किया जायेगा. साथ ही शहर में यातायात व्यवस्था के सुदृढ़िकरण के लिए कदम उठाया जायेगा. इस बाबत जिले के वरीय पदाधिकारियों व प्रबुद्धजनों की बैठक सोमवार को जिला पदाधिकारी बैद्यनाथ यादव की अध्यक्षता में उनके कार्यालय वेश्म में हुई. जिसमें उपस्थित संभ्रांत नागरिकों ने शहर में व्याप्त अतिक्रमण की समस्या को पुरजोर तरीके से उठाते हुए तत्काल इसके निवारण की मांग की है.
इन दिनों पूरा शहर अतिक्रमण की चपेट में है. जगह-जगह सड़कों पर फल व सब्जी की ठेला लगाये जाते हैं. इसके कारण शहर की यातायात व्यवस्था पूरी तरह चौपट हो गयी है. सबसे बुरी स्थिति स्टेशन चौक की है, जहां फुटकर दुकानदारों ने सड़क की जमीन पर अवैध रूप से कब्जा जमा रखा है. अतिक्रमणकारियों द्वारा यहां चार परतों में दुकानें लगायी जाती है. इससे वाहनों की कौन कहे, आम नागरिकों को भी आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ता है.
कई सदस्यों ने स्टेशन चौक स्थित शिव मंदिर के चारों ओर फैले अतिक्रमण का मुद्दा उठाया. मंदिर में पूजा-पाठ करने आये लोगों को भी कठिनाई का सामना करना पड़ता है. अतिक्रमणकारियों का मनोबल इतना बढ़ गया है कि वे किसी प्रकार का रोक-टोक करने पर उलझ जाते हैं और मारपीट पर उतारू हो जाते हैं.