27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शहर को शीघ्र कराया जायेगा अतिक्रमण मुक्त

सुपौल : शहर को शीघ्र ही अतिक्रमण मुक्त किया जायेगा. साथ ही शहर में यातायात व्यवस्था के सुदृढ़िकरण के लिए कदम उठाया जायेगा. इस बाबत जिले के वरीय पदाधिकारियों व प्रबुद्धजनों की बैठक सोमवार को जिला पदाधिकारी बैद्यनाथ यादव की अध्यक्षता में उनके कार्यालय वेश्म में हुई. जिसमें उपस्थित संभ्रांत नागरिकों ने शहर में व्याप्त […]

सुपौल : शहर को शीघ्र ही अतिक्रमण मुक्त किया जायेगा. साथ ही शहर में यातायात व्यवस्था के सुदृढ़िकरण के लिए कदम उठाया जायेगा. इस बाबत जिले के वरीय पदाधिकारियों व प्रबुद्धजनों की बैठक सोमवार को जिला पदाधिकारी बैद्यनाथ यादव की अध्यक्षता में उनके कार्यालय वेश्म में हुई. जिसमें उपस्थित संभ्रांत नागरिकों ने शहर में व्याप्त अतिक्रमण की समस्या को पुरजोर तरीके से उठाते हुए तत्काल इसके निवारण की मांग की है.

इन दिनों पूरा शहर अतिक्रमण की चपेट में है. जगह-जगह सड़कों पर फल व सब्जी की ठेला लगाये जाते हैं. इसके कारण शहर की यातायात व्यवस्था पूरी तरह चौपट हो गयी है. सबसे बुरी स्थिति स्टेशन चौक की है, जहां फुटकर दुकानदारों ने सड़क की जमीन पर अवैध रूप से कब्जा जमा रखा है. अतिक्रमणकारियों द्वारा यहां चार परतों में दुकानें लगायी जाती है. इससे वाहनों की कौन कहे, आम नागरिकों को भी आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ता है.

कई सदस्यों ने स्टेशन चौक स्थित शिव मंदिर के चारों ओर फैले अतिक्रमण का मुद्दा उठाया. मंदिर में पूजा-पाठ करने आये लोगों को भी कठिनाई का सामना करना पड़ता है. अतिक्रमणकारियों का मनोबल इतना बढ़ गया है कि वे किसी प्रकार का रोक-टोक करने पर उलझ जाते हैं और मारपीट पर उतारू हो जाते हैं.

बैठक में उत्तरी व दक्षिणी हटखोला रोड के दुकानदारों व रेलवे की जमीन का विवाद संबंधी मामला भी उठाया गया. डीएम ने इस संबंध में आवश्यक कागजात उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. डीएम ने बैठक के दौरान सारी समस्याओं से अवगत होने के उपरांत नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी को तत्काल इस दिशा में कार्रवाई करने का निर्देश दिया.
उन्होंने कार्यपालक पदाधिकारी को शहर में वेंडिंग व नो वेंडिंग जोन निर्धारित करने तथा पार्किंग जोन की व्यवस्था करने का भी निर्देश दिया. बैंकों व कुछ निजी चिकित्सा क्लिनीक के आगे पार्किंग की व्यवस्था नहीं रहने के कारण उत्पन्न हो रही समस्या के मद्देनजर उन्हें नोटिस जारी करने व बैंक की शाखा को अन्यत्र शिफ्ट कराने की बात भी कही. डीएम ने कहा कि लोहियानगर से सहरसा की ओर जाने वाली सड़क को एनएच का दर्जा मिल चुका है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें