सुपौल : जिला मुख्यालय का मुख्य बाजार व चौक-चौराहे इन दिनों बुरी तरह अतिक्रमण की चपेट में फंसा हुआ है. सड़कों पर व्याप्त अतिक्रमण की वजह से आम नागरिक के साथ ही वाहन चालकों को मुख्य बाजार के बीच आवागमन में भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है. विशेष कर स्टेशन चौक, महावीर चौक, लोहिया नगर जैसे चौक-चौराहों व प्रमुख सड़कों की स्थिति और भी गंभीर है. इन स्थानों पर सैकड़ों की संख्या में फुट कर व्यवसायियों ने सड़कों की जमीन पर अवैध रूप से कब्जा जमा रखा है.
इनमें अधिकांश सब्जी व फल विक्रेता शामिल हैं. गौरतलब है कि नगर परिषद द्वारा गुदरी बाजार व दक्षिणी हटखोला रोड में सब्जी व फल विक्रेताओं के लिये विशेष शेड व गुदरी बाजार का निर्माण किया गया है. लेकिन प्रशासनिक लापरवाही की वजह से यह शेड खुद अतिक्रमण की चपेट में चला गया है. इन सब के बीच स्थानीय प्रशासन बिल्कुल मौन पड़ा है. चौक पर अक्सर पुलिस की गाड़ियां लगी रहती है. लेकिन पुलिस के अधिकारी व जवान भी समस्या के प्रति उदासीन बने रहते हैं.