सिमराही : प्रमुख उप प्रमुख के चुनाव की तिथि मुकर्रर होते ही कुरसी को पाने के लिये उम्मीदवारों द्वारा चक्रव्यूह बनाया जाना प्रारंभ हो गया है. पंचायत समिति सदस्य पद पर चुन कर आये नव निर्वाचित सदस्य कुरसी को हथियाने के लिए साम-दाम-दंड- भेद की नीति का खेल खेल रहे हैं. इससे पूर्व भी चुनाव […]
सिमराही : प्रमुख उप प्रमुख के चुनाव की तिथि मुकर्रर होते ही कुरसी को पाने के लिये उम्मीदवारों द्वारा चक्रव्यूह बनाया जाना प्रारंभ हो गया है. पंचायत समिति सदस्य पद पर चुन कर आये नव निर्वाचित सदस्य कुरसी को हथियाने के लिए साम-दाम-दंड- भेद की नीति का खेल खेल रहे हैं.
इससे पूर्व भी चुनाव के दौरान मतदाता को अपने पक्ष में मतदान करने के लिये उम्मीदवारों द्वारा इस तरीके को अपनाया गया था. जानकारी अनुसार प्रखंड में प्रमुख उप प्रमुख के चुनाव को ले तिथि निर्धारित कर दी गयी है.
राज्य निर्वाचन के सचिव के निर्देश के आलोक में जिले के सभी प्रखंड में 24जून से 28 जून 2016 तक में प्रमुख उप प्रमुख के चुनाव कराने का निर्देश प्राप्त है. जिसे लेकर अनुमंडल पदाधिकारी वीरपुर द्वारा प्रखंड में प्रमुख चुनाव की तिथि 26 जून मुक़र्रर की गई है. तिथि के तय होते ही पंचायत समिति पद के सफल प्रत्याशियों में प्रमुख व उप प्रमुख पद के दावेदारी की दौर जारी है. इस चुनाव में सफल होने के लिये कोई भी दावेदार हर दावं खेलने में पीछे नहीं रहना चाह रहा है. ऐसे भी इस पद को पाने के लिये पिछले कुछ दिनों से एक नायाब तरीके देखने को मिल रहा है. इस पद के उम्मीदवार सदस्य को पहले अपने पक्ष में वोटिंग करने के लिये कई तरीके का प्रलोभन देकर रिझाते है और जव सदस्य मान जाते है तो चुनाव के तिथि तक उन्हें अपने अन्य और सदस्यों के साथ खास गुप्त स्थान पर भेजा जाता रहा है.