त्रिवेणीगंज : अनुपलाल यादव महाविद्यालय के परिसर में रविवार को बरखास्त सांख्यिकी स्वयं सेवकों की एक बैठक संपन्न हुई. संघ के जिलाध्यक्ष विजय कुमार की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में विभिन्न मुद्दों पर विचार विमर्श किया गया. बैठक को संबोधित करते जिलाध्यक्ष श्री कुमार ने कहा कि बिहार सरकार के द्वारा मान्यता प्राप्त सांख्यिकी स्वयं सेवकों की नियुक्ति को रद्द करने के साथ ही सेवा को समाप्त कर दी गयी है.
जो दुर्भाग्यपूर्ण है. कहा कि एक तरफ सरकार बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध कराये जाने की बात कह रही है. दूसरी तरफ एक ही झटके में 72 हजार 890 सांख्यिकी स्वयंसेवक के परिवारों को सड़क पर लाने का काम किया है. उन्होंने कहा कि यदि सरकार अपने केबिनेट के निर्णय को वापस नहीं लेती है. तो पूरे राज्य में बरखास्त सांख्यिकी स्वयंसेवक अपने पूरे परिवार के साथ सड़क से सदन तक आंदोलन करने को विवश होंगे.
उन्होंने कहा कि सरकार के द्वारा संविदा पर बहाल सांख्यिकी स्वयं सेवक अपनी कर्तव्य तीन वर्षों तक निष्ठापूर्वक निभाया. लेकिन कर्तव्य और निष्ठा से सेवा करने वाले सांख्यिकी स्वयंसेवकों को बर्खास्त करना नाइंसाफी है.