सुपौल : मुख्यालय स्थित दो परीक्षा केंद्रों पर आयोजित फोकानियां व मौलवी की परीक्षा का तीसरे दिन बुधवार को शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न हुई. बिहार मदरसा बोर्ड द्वारा दो पालियों में आयोजित फोकानियां के हिंदी व अंगरेजी विषय की परीक्षा ली गयी. साथ ही मौलवी के दीनयात तृतीय वमंतिक फलसफा विषयों की परीक्षा ली गयी. परीक्षा के दौरान जिले के कई पदाधिकारियों ने केंद्र का जायजा लिया.
इस परीक्षा में फोकानियां के कुल 1381 तथा मौलवी के कुल 669 छात्र- छात्राओं को परीक्षा में शामिल होना था. लेकिन उक्त दोनों केंद्रों पर फोकानियां के 907 तथा मौलवी की परीक्षा में 502 परीक्षार्थी शामिल हुए. उच्चतर माध्यमिक सुखपुर के केंद्राधीक्षक कृष्ण कांत झा व दंडाधिकारी राजेश रंजन ने बताया कि बुधवार को प्रथम पाली में आयोजित फोकानियां के हिंदी विषय की परीक्षा में कुल 670 छात्र के स्थान पर 447 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी. जबकि 223 छात्र परीक्षा से अनुपस्थित रहे. वहीं मौलवी के लिए आयोजित दीनयात तृतीय विषय की परीक्षा में कुल 341 छात्रों को शामिल होना था.
जिसमें 255 परीक्षार्थी उपस्थित व 86 छात्र अनुपस्थित पाये गये. टीसी उच्च विद्यालय के केंद्राधीक्षक हफीजुर्र रहमान व दंडाधिकारी मयंक राणा ने बताया कि इस केंद्र पर फोकानियां के कुल 711 छात्रा परीक्षार्थियों को इस परीक्षा में हिस्सा लेना था. दो छात्रा के निष्कासित होने के उपरांत बुधवार को परीक्षा में 465 परीक्षार्थी का उपस्थिति रही. जबकि 244 छात्राओं ने परीक्षा में हिस्सा नहीं लिया है. बताया कि मौलवी की परीक्षा में भी दो निष्कासित होने के बाद कुल 328 छात्राओं की जगह 240 की उपस्थिति रही. जबकि 86 छात्राएं परीक्षा से अनुपस्थित रही.