सुपौल : बिहार के शोक की संज्ञा से विभुषित कोसी नदी को केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी द्वारा राष्ट्रीय जलमार्ग 58 घोषित किये जाने से कोसी वासियों में हर्ष का माहौल बना हुआ है.
Advertisement
कोसी नदी अभिशाप नहीं वरदान साबित होगी : नागेंद्र नारायण
सुपौल : बिहार के शोक की संज्ञा से विभुषित कोसी नदी को केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी द्वारा राष्ट्रीय जलमार्ग 58 घोषित किये जाने से कोसी वासियों में हर्ष का माहौल बना हुआ है. साथ ही उक्त घोषणा पर जिला भाजपा इकाइयों ने केंद्रीय मंत्री के प्रति कृतज्ञता प्रकट करते हुए उन्हें धन्यवाद दिया है. […]
साथ ही उक्त घोषणा पर जिला भाजपा इकाइयों ने केंद्रीय मंत्री के प्रति कृतज्ञता प्रकट करते हुए उन्हें धन्यवाद दिया है. भाजपा जिलाध्यक्ष नागेंद्र नारायण ठाकुर ने बताया कि केंद्रीय मंत्री श्री गडकरी द्वारा कोसी नदी के ऊपर किये जा रहे विशेष पहल से सूबे की अभिशाप के रूप में प्रसिद्ध कोसी नदी अब कोसी वासियों के लिए वरदान साबित होगा. श्री ठाकुर ने कहा कि भाजपा सरकार द्वारा उच्चैठ भगवती स्थान से सहरसा तक राष्ट्रीय जलमार्ग 58 बनाये जाने की बात कही गयी है.
कहा कि राष्ट्रीय जलमार्ग का दर्जा मिलने के बाद क्षेत्र भर में हो रहे चतुर्दिक विकास में विशेष कामयाबी हासिल होगी. कृतज्ञता प्रकट करने वालों में जिला उपाध्यक्ष मनोज कुमार पाठक, जिला महामंत्री रणधीर ठाकुर सहित अन्य शामिल हैं. वहीं इस कार्य के लिए जिले भर के भाजपाइयों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को साधुवाद दिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement