सुपौल : जिला स्वास्थ्य समिति के तत्वावधान में तंबाकू नियंत्रण से संबंधित कार्यशाला का आयोजन समाहरणालय स्थित टीसीपी भवन में किया गया. जिलाधिकारी बैद्यनाथ यादव की अध्यक्षता में आयोजित कार्यशाला में जिला स्तर पर गठित जिला तंबाकू नियंत्रण समन्वय समिति के सदस्यों के साथ ही जिला स्तर के सभी अधिकारी शामिल हुए. कार्यशाला को संबोधित […]
सुपौल : जिला स्वास्थ्य समिति के तत्वावधान में तंबाकू नियंत्रण से संबंधित कार्यशाला का आयोजन समाहरणालय स्थित टीसीपी भवन में किया गया. जिलाधिकारी बैद्यनाथ यादव की अध्यक्षता में आयोजित कार्यशाला में जिला स्तर पर गठित जिला तंबाकू नियंत्रण समन्वय समिति के सदस्यों के साथ ही जिला स्तर के सभी अधिकारी शामिल हुए.
कार्यशाला को संबोधित करते डीएम श्री यादव ने तंबाकू पर नियंत्रण हेतु व्यापक प्रचार-प्रसार की आवश्यकता जतायी. उन्होंने सरकारी स्कूल, कॉलेज एवं कार्यालयों के परिसर में तंबाकू छोड़ने संबंधी स्लोगन का बोर्ड लगाने का निर्देश दिया. उन्होंने बताया कि सार्वजनिक स्थलों पर सिगरेट, पान, बीड़ी व गुटखा का सेवन करते हुए पकड़े जाने पर वेसै व्यक्ति से जुर्माना स्वरूप 200 से 500 रुपये तक की राशि वसूल की जायेगी.
कहा कि समाहरणालय व अन्य कार्यालय परिसरों में पान व गुटखा खाकर थूकने वाले लोगों को भी चिन्हित कर उन्हें दंडित किया जायेगा. जुर्माना संबंधी चलान पुलिस इंस्पेक्टर से ऊपर स्तर के पदाधिकारी द्वारा काटा जायेगा. बैठक में मलेरिया, कालाजार एवं डीडीटी छिड़काव से संबंधित कार्यों की भी समीक्षा की गयी. समीक्षा में पिपरा को प्रथम एवं त्रिवेणीगंज को द्वितीय स्थान पर पाया गया. वहीं निर्मली प्रखंड में लक्ष्य के विरुद्ध कम उपलब्धि पाये जाने पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त किया. डीएम ने कहा कि पल्स पोलियो से के मामले में दोषी पाये जाने पर संबंधित प्रभारी चिकित्सक के विरूद्ध कार्रवाई की जायेगी.
उन्होंने चिमनी भट्ठा व अन्य जगहों पर कार्य कर रहे श्रमिकों के बच्चें को भी टीका लगवाने का निर्देश दिया. डीएम ने इस पर नाराजगी व्यक्त करते हुए सभी संबंधितों को चेतावनी दिया कि बैठक में कम उपलब्धि वाले चिकित्सक के विरुद्ध कार्रवाई हेतु उनके विभागीय सचिव को प्रतिवेदित किया जायेगा.