सुपौल : समाहरणालय स्थित आपदा प्रबंधन कार्यालय में सोमवार को कार्यपालक सहायक के अभ्यर्थियों ने हंगामा किया. इस दौरान अभ्यर्थियों ने जिला प्रशासन के विरुद्ध नारेबाजी की. कार्यपालक सहायक के चयन प्रक्रिया में व्यापक पैमाने पर बरती गयी लापरवाही के मामले पर बीते कई दिनों से प्रतिभागियों द्वारा जिला प्रशासन से सुधार कराये जाने की दिशा में अनुरोध किया जा रहा है. सोमवार को सभी अभ्यर्थी जिला प्रशासन के रवैये से आजिज होकर समाहरणालय गेट पहुंचे,
जहां अभ्यर्थियों ने जिला प्रशासन पर कार्यपालक सहायक के चयन प्रक्रिया में राशि की उगाही करने का आरोप लगाते हुए आंदोलन का शंखनाद किया. जिला पदाधिकारी के कार्यालय में नहीं होने पर अभ्यर्थियों ने डीएम के नामित ज्ञापन को एडीएम आपदा कुमार अरुण प्रकाश को सौंपा, लेकिन एडीएम आपदा श्री प्रकाश अभ्यर्थियों का आवेदन प्राप्त करने के लिए तैयार नहीं हो रहे थे. जिससे आक्रोशित प्रतिभागियों ने एडीएम के कार्यालय में हंगामा किया.
अभ्यर्थियों का तेवर देख आनन – फानन में प्रशासन ने सदर थाना को सूचना देकर समाहरणालय बुला लिया. थानाध्यक्ष राम इकबाल यादव ने अभ्यर्थियों को समझा बुझा कर शांत कराया. साथ ही अभ्यर्थियों का आवेदन जमा करवाया. अभ्यर्थियों ने जिला प्रशासन के इस कार्य के खिलाफ इंसाफ के लिए उच्च न्यायालय जाने की बात भी कही. प्रदर्शन करने वालों में अभ्यर्थी रमेश कुमार यादव, प्रकाश कुमार, मो फहीम, गुड्डू कुमार, मो सोहेल, उदय कुमार मंडल, परमानंद कुमार, सोनी कुमारी, नीलम कुमारी आदि शामिल थे.