36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ससुराल में युवक की पीट-पीट कर हत्या

जदिया(सुपौल) : थाना क्षेत्र के बघेली पंचायत के वार्ड नंबर आठ निवासी जितेंद्र साह की ससुराल वालों ने पीट-पीट कर हत्या कर दी. जानकारी अनुसार बघेली गांव निवासी जितेंद्र की शादी करीब आठ वर्ष पूर्व पूर्णिया जिले के बनमनखी थाना क्षेत्र के मोहनिया निवासी महेश्वरी साह की पुत्री चित्ररेखा के साथ हुई थी. जिससे एक […]

जदिया(सुपौल) : थाना क्षेत्र के बघेली पंचायत के वार्ड नंबर आठ निवासी जितेंद्र साह की ससुराल वालों ने पीट-पीट कर हत्या कर दी. जानकारी अनुसार बघेली गांव निवासी जितेंद्र की शादी करीब आठ वर्ष पूर्व पूर्णिया जिले के बनमनखी थाना क्षेत्र के मोहनिया निवासी महेश्वरी साह की पुत्री चित्ररेखा के साथ हुई थी.

जिससे एक पुत्र एवं एक पुत्री ने जन्म लिया. लेकिन इस आठ वर्षों के बाद वैवाहिक जीवन में एक नया मोड़ आ गया. कुछ माह पूर्व चित्रलेखा गांव के ही एक वृद्ध के साथ भाग गयी. जिसकी जानकारी चित्रकला के पति जितेंद्र ने अपने ससुरालवालों को दी. लेकिन चित्रलेखा को खोजने के बजाय ससुराल वालों ने उल्टे अपने दामाद सहित उसकी मां एवं पिता पर चित्रलेखा के अपहरण का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करा दिया.

पुलिस द्वारा चित्ररेखा की बरामदगी के बाद 164 का बयान न्यायालय में कराया गया जिसमें चित्ररेखा ने किसी के साथ भागने से इनकार कर दिया. बताया कि ससुराल वालों की प्रताड़ना से तंग आ कर वह भाग गयी थी. जिसके बाद न्यायालय द्वारा चित्ररेखा को उसके पिता को सौंप दिया गया. इधर ससुरालवालों ने जितेंद्र को मोहनियां बुला कर उसकी पिटाई कर दी. दामाद की हालत खराब होते देख उसे एक बस में बिठा कर बघेली के समीप एसएच 76 पर छोड़ दिया.
ग्रामीणों ने इसकी सूचना जितेंद्र के परिजन को दी .परिजनों ने जख्मी जितेंद्र को उपचार के लिए रेफरल अस्पताल त्रिवेणीगंज में भर्ती कराया. जहां चिकित्सकों ने उसकी नाजुक स्थिति को देखते हुए उसे बेहतर इलाज के लिए बाहर रेफर कर दिया. लेकिन बाहर ले जाने के क्रम में जितेंद्र की मौत हो गयी. घटना की सूचना पर पहुंची जदिया पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. इस बाबत पूछने पर थानाध्यक्ष शिव कुमार यादव ने बताया कि घटना बनमनखी थाना क्षेत्र की है. मृतक के पिता का फर्द लेकर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें