सुपौल : जिले के करजाइन बाजार स्थित गोसपुर थाना क्षेत्र में ग्रामीण विकास पथ निर्माण निगम वीरपुर द्वारा सड़क निर्माण कार्य कराये जाने की योजना तैयार की गयी है. गौरतलब हो कि इस थाना क्षेत्र में उक्त विभाग द्वारा गोसपुर से लेकर मुसलिम टोला तक तथा मुसाय मियां के घर से माधव मेहता के घर तक सड़क निर्माण कार्य कराये जाने की योजना स्वीकृत किया गया है,
लेकिन मुसाय मियां के घर से माधव मेहता के घर तक निर्माण कार्य कराये जाने को लेकर सरकारी भूमि उपलब्ध नहीं है. बावजूद इसके विभाग द्वारा निजी भूमि को दखल देहानी दिखाकर ग्रामीण विकास पथ निर्माण निगम द्वारा प्राक्कलन तैयार कर लिया गया है, जिस कारण संबंधित भू स्वामियों में आक्रोश का माहौल व्याप्त है.
कहते हैं कार्यपालक अभियंता : कार्यपालक अभियंता महाराज ने बताया कि मामला उनके संज्ञान में नहीं है. जानकारी प्राप्त कर शीघ्र कार्रवाई की जायेगी.