सुपौल : हनुमान जयंती समारोह का आयोजन शुक्रवार को स्थानीय सुपौल उच्च माध्यमिक विद्यालय परिसर में किया गया़ मौके पर क्रीडा भारती के जिला संयोजक सह प्रशिक्षक अरविंद भारती की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम के दौरान हनुमान जी की पूजा-अर्चना की गयी़
इस अवसर पर उपस्थित संस्था के प्रांतीय मंत्री अमित कुमार ठाकुर ने वीर हनुमान को दुनिया का सबसे प्रथम खिलाड़ी बताया़ उन्होंने कहा कि उनके जैसा लंबी कूद और ऊंची कूद लगाने वाला खिलाड़ी विश्व में कोई दूसरा नहीं हुआ़
अत: हम सभी को उनसे प्रेरणा लेकर उनके जैसा अनुशासित, सशक्त, बलशाली व महावीर बनने का प्रयास करना चाहिये़ अशोक वाटिका जाकर माता सीता का पता लगाना, भाई लक्ष्मण जी के प्राण बचाने के लिए संजीवनी बूटी वाला पर्वत को एक हाथ में उठा कर ले आना, उनकी बहादुरी के साथ ही उनकी नारी सशक्तिकरण की भावना को भी दर्शाता है़ साथ ही वे ब्रह्मचर्य व्रत का पालन करने वाले भी थे़ यही वजह है कि सन् 1992 में महाराष्ट्र के पुणे में खेल प्रेमियों द्वारा क्रीडा भारती की स्थापना की गयी़ हनुमान जयंती के अवसर पर संस्था द्वारा विद्यालय के खेल मैदान में वॉलीबाॅल मैच का आयोजन किया गया़ इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप मे एमएलटी कॉलेज के चंद्रशेखर अधिकारी मौजूद थे़
वहीं संध्या काल में गजना चौक स्थित ज्ञान दीप कोचिंग संस्थान के छात्रों द्वारा अमन कुमार चौधरी के नेतृत्व में हनुमान जयंती मनायी गयी़ कार्यक्रम को संबोधित करते संयोजक ने कहा कि क्रीडा भारती का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र के प्रतिभावान खिलाड़ियों को ऊपर उठाना तथा उनमें देश भक्ति का जज्बा पैदा करना है़ ताकि वे राष्ट्रीय व अंतराष्ट्रीय स्तर के खेल में शामिल हो सकें. खेल को विद्यालय में अनिवार्य विषय बनाने के लिए क्रीडा भारती द्वारा केंद्र सरकार को प्रस्ताव भी भेजा गया है़ मौके पर धनंजय मिश्रा, बादल कुमार, श्रवण, बिहारी, लटुर, अमन कुमार आदि मौजूद थे़