सुपौल : भारतीय नव वर्ष एवं राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर शनिवार को स्थानीय भारत सेवक समाज महाविद्यालय परिसर में योग शिविर का आयोजन किया गया़ पतंजलि महिला योग समिति के सौजन्य से सुबह करीब 06 बजे से प्रारंभ हुये इस शिविर में दो घंटो तक उपस्थित महिला व पुरुषों को योग व प्रणायाम का अभ्यास कराया गया़ शिविर का शुभारंभ महिला पतंजलि योग समिति की अध्यक्ष बेबी कुमारी के साथ ही योग प्रचारिका रितंभरा भारती, सपना जायसवाल, अभिलाषा देवी व गीता देवी के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया़
मौके पर शिविर में उपस्थित लोगों को प्रचारिका रितंभरा भारती द्वारा योग प्रणायाम एवं संपूर्ण अभ्यास कराया गया़ इस अवसर पर बीएसएस कॉलेज के प्राचार्य डॉ संजीव कुमार, भारत स्वाभिमान के संयोजक सुनील कुमार पोद्दार, सह संयोजक धिरेंद्र कुमार, पतंजलि योग समिति के जिलाध्यक्ष जगदीश मंडल, किसान पंचायत प्रभारी सीताराम यादव, अधिवक्ता संघ के राजेंद्र प्रसाद यादव, राम नरेश ठाकुर, पतंजलि के राजेश गुप्ता सहित अन्य लोग मौजूद थे.