36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीइओ ने विद्यालय भवन का किया उद्घाटन

गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देना प्राथमिकता सरकारी व निजी विद्यालय में चोली-दामन का रिश्ता, दोनों तालीम देने का ही कर रहे हैं काम: डीइओ नव निर्मित विद्यालय भवन का उद‍्घाटन जिला शिक्षा पदाधिकारी मो जाहिद हुसैन ने दीप प्रज्वलित कर किया. उन्होंने नियम के तहत 25 प्रतिशत गरीब बच्चों के शिक्षा का भुगतान डीपीओ को शीघ्र करने […]

गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देना प्राथमिकता

सरकारी व निजी विद्यालय में चोली-दामन का रिश्ता, दोनों तालीम देने का ही कर रहे हैं काम: डीइओ
नव निर्मित विद्यालय भवन का उद‍्घाटन जिला शिक्षा पदाधिकारी मो जाहिद हुसैन ने दीप प्रज्वलित कर किया. उन्होंने नियम के तहत 25 प्रतिशत गरीब बच्चों के शिक्षा का भुगतान डीपीओ को शीघ्र करने का निर्देश दिया़
सुपौल : जिले के पिपरा प्रखंड अंतर्गत तुलापट्टी स्थित टीजीपी स्कूल परिसर में नव निर्मित विद्यालय भवन का उद‍्घाटन जिला शिक्षा पदाधिकारी मो जाहिद हुसैन ने दीप प्रज्वलित कर किया. समारोह के आरंभ में आगत अतिथियों एवं सेवानिवृत्त शिक्षक मदनेश्वर झा, कमल प्रसाद यादव तथा छत्रधारी यादव का स्वागत मिथिला की परंपरा के अनुरूप किया गया़ मौके पर बच्चों द्वारा स्वागत गान भी प्रस्तुत किया गया़
प्राचार्य श्याम किशोर ठाकुर ने मेहमानों का स्वागत करते हुए आरटीइ के नियमों के तहत गुणवत्ता पूर्ण व तकनीकी शिक्षा प्रदान करने की बात कही़ उन्होंने निजी विद्यालयों की समस्याओं को भी अधिकारियों के समक्ष रखा़ समारोह को संबोधित करते डीइओ ने विद्यालय की भौगोलिक स्थिति की प्रशंसा की, साथ ही निजी विद्यालयों में आरटीइ के तहत सुधार लाने का आह्वान किया़ उन्होंने नियम के तहत 25 प्रतिशत गरीब बच्चों के शिक्षा का भुगतान डीपीओ को शीघ्र करने का निर्देश दिया़
नवीनीकरण एवं नयी प्रस्वीकृति देने की बात भी कही़ बताया कि निजी विद्यालय के टीसी पर सरकारी विद्यालयों में नामांकन की सुविधा मिलेगी. उन्होंने कहा कि सरकारी व निजी विद्यालय में चोली-दामन का रिश्ता है़ दोनों तालीम देने का ही काम कर रहे हैं. डीपीओ शिशिर कुमार, बीइओ सूर्य प्रताप यादव, निदेशक भागवत ठाकुर आदि ने भी समारोह को संबोधित किया़ मौके पर जवाहर नवोदय विद्यालय के प्राचार्य एसके नागदेवते,
सुपौल के बीइओ नरेंद्र झा, एस एन पांडेय, संघ के प्रदेश संयुक्त सचिव अनिल कुमार, बवि बालिका उच्च विद्यालय के प्राचार्य हरेराम मंडल, प्रमोद कुमार, बैजू मैथ्यू, डॉ सनत कुमार ठाकुर, देव नारायण साह, कमल यादव, मो वलीउल्लाह, नवीन कुमार वर्मा, अंजनी कुमार सिंह, सरयुग यादव, किशोर कुमार सिंह, संजय सिंह, बद्री कामत, सुनील बागड़ी, रौशन कर्ण, संतोष झा, उमेश कुमार आदि मौजूद थे़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें