सुपौल : विभाग द्वारा शिक्षकों के वेतन भुगतान की राशि डीपीओ स्थापना को प्राप्त हो चुकी है. बावजूद इसके शिक्षकों को वेतन नहीं मिलना स्थानीय शिक्षा विभाग की कार्यशैली पर प्रश्नचिह्न खड़ा कर रहा है. यह बातें बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिला इकाई के नगर अध्यक्ष अभिमन्यू झा, कोषाध्यक्ष पंकज प्रभात सिंह व जिला सचिव पुष्पराज ने संयुक्त रूप से विज्ञप्ति जारी कर कही. सदस्यों ने बताया कि स्थानीय शिक्षा विभाग को सर्व शिक्षा अभियान मद में 18 करोड़ 71 हजार की राशि प्राप्त हुआ है.
जीओबी मद की राशि 52 लाख 54 हजार 830 रुपये नगर शिक्षकों के लिए तथा 10 करोड़ 74 लाख 53 हजार 191 रुपये प्रखंड शिक्षकों के मद में दिया जाना है. बताया कि वेतन भुगतान को लेकर बीते आठ फरवरी को संघ के इकाईयों ने समाहरणालय द्वार पर अनिश्चितकालीन अनशन कार्यक्रम आयोजित किया था.
जहां जिला पदाधिकारी के आश्वासन पर अनशन को समाप्त किया गया था. लेकिन शिक्षा विभाग द्वारा निर्धारित समय के दौरान महज कागजी खाना पूर्ति की गयी. सदस्यों ने बताया कि प्रखंडों में प्रभारी बीइओ को वित्तीय प्रभार नहीं दिये जाने के कारण शिक्षकों के वेतन का भुगतान नहीं होने की जानकारी दी जा रही है. इस मसले पर शिक्षा विभाग को पहल करने की सख्त आवश्यक है. सदस्यों ने बताया कि बीते आठ मार्च को संघ द्वारा नियोजित शिक्षकों के स्थानीय समस्याओं के समाधान को लेकर जिला पदाधिकारी को आवेदन समर्पित किया गया था. लेकिन अब तक किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं होने से शिक्षा विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार को दर्शाता है.