सुपौल : मुख्यालय सहित अनुमंडल स्तर पर बनाये गये सभी परीक्षा केंद्रों पर इंटरमीडिएट परीक्षा मंगलवार को शांतिपूर्ण वातावरण में हुई. मुख्यालय स्थित सुपौल उच्च माध्यमिक परीक्षा केंद्र पर कदाचार के आरोप में दो परीक्षार्थियों को निष्कासित किया गया. परीक्षा के दौरान जिले के पदाधिकारी भ्रमण शील रहे. परीक्षा प्रारंभ होने से पूर्व प्रवेश द्वार पर तैनात पुलिस सहित अन्य कर्मियों द्वारा परीक्षार्थियों की का गहन-जांच पड़ताल करने के बाद ही अंदर प्रवेश दिया जा रहा था.
Advertisement
कदाचार के आरोप में दो परीक्षार्थी निष्कासित
सुपौल : मुख्यालय सहित अनुमंडल स्तर पर बनाये गये सभी परीक्षा केंद्रों पर इंटरमीडिएट परीक्षा मंगलवार को शांतिपूर्ण वातावरण में हुई. मुख्यालय स्थित सुपौल उच्च माध्यमिक परीक्षा केंद्र पर कदाचार के आरोप में दो परीक्षार्थियों को निष्कासित किया गया. परीक्षा के दौरान जिले के पदाधिकारी भ्रमण शील रहे. परीक्षा प्रारंभ होने से पूर्व प्रवेश द्वार […]
अधिकारी लेते रहे केंद्रों का जायजा
परीक्षा हॉल में केंद्राधीक्षक व दंडाधिकारियों द्वारा निरंतर जायजा लिया जा रहा है. प्रथम पाली में कला संकाय के म्यूजिक विषय की परीक्षा ली गयी. दूसरी पाली में उक्त संकाय के ही भूगोल विषय की परीक्षा ली गयी. प्रथम पाली में सुपौल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय केंद्र पर दो परीक्षार्थियों को कदाचार के आरोप में केंद्राधीक्षक उमेश प्रसाद निष्कासित कर दिया. अब तक जिले के सभी परीक्षा केंद्रों से 33 परीक्षार्थियों को कदाचार के आरोप में निष्कासित किया जा चुका है.
त्रिवेणीगंज प्रतिनिधि के अनुसार, अनुमंडल मुख्यालय स्थित बनाये गये दो परीक्षा केंद्रों पर मंगलवार को इंटरमीडिएट की परीक्षा कदाचार मुक्त व शांतिपूर्ण माहौल में हुई. उच्च विद्यालय त्रिवेणीगंज परीक्षा केंद्र पर प्रथम पाली में संगीत विषय की परीक्षा में कुल 98 परीक्षार्थियों को शामिल होना था. एक छात्रा परीक्षा से अनुपस्थित रही.
दूसरी पाली में सभी 30 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी. प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय परीक्षा केंद्र पर प्रथम पाली में 694 छात्राओं को परीक्षा में शामिल होना था. इनमें से 23 छात्राएं अनुपस्थित रहीं. उक्त केंद्र पर दूसरी पाली में 431 में से 416 ने परीक्षा दी.15 छात्राओं ने परीक्षा में भाग नहीं लिया. परीक्षा के दौरान उक्त केंद्रों पर डीइओ मो जाहिद हुसैन, सीओ सह बीडीओ वीरेंद्र कुमार झा सहित अन्य पदाधिकारियों ने परीक्षा का जायजा लिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement