सुपौल : बिहार राज्य दफादार चौकीदार पंचायत जिला इकाई ने मांगों को लेकर शुक्रवार को मुख्यालय स्थित गांधी मैदान में बैठक किया. संघ के सचिव डॉ संत सिंह की अध्यक्षता में बैठक में सदस्यों ने समस्या को गिनाया़ सचिव डाॅ सिंह ने कहा कि थाना में कार्यरत चौकीदार व दफादारों को कई तरह की समस्या का सामना करना पड़ रहा है़
एक तरफ जहां हाजिरी के दिन बेवजह रात में रोका जा रहा है़ वहीं चौकीदारों से बेगारी का कार्य भी कराया जा रहा है़ उक्त कर्मियों से बैंक ड्यूटी, रोड ड्यूटी, डाक ड्यूटी व निजी निवास ड्यूटी का कार्य लिया जा रहा है, जो पूर्णत: अवैध है़ चौकीदारों की हाजिरी जबरन काटी जा रही है़ चौकीदारों को एक थाने से दूसरे थाने तथा अन्य जिले में डाक लेकर भेजा जाता है़ डाक पहुंचाने तक को लेकर किसी प्रकार का यात्रा भत्ता भी नहीं दिया जाता है़
बैठक को संघ के जिलाध्यक्ष मिथिलेश सिंह, उपाध्यक्ष लक्ष्मण प्रसाद यादव, सचिव विद्यानंद पासवान ने भी संबोधित किया़ बैठक के बाद संघ के पांच सदस्यीय शिष्टमंडल ने मांगों से संबंधित ज्ञापन डीएम को सौंपा. बैठक में गयाधर प्रसाद यादव, उमेश पासवान, जयराम पासवान, लीलाराम नरेश, रमेश कुमार रंजन, योगेंद्र पासवान,मो इसमाईल, मो अमीर हसन, विजेंदर शर्मा, मो जुबेर आलम सहित अन्य उपस्थित थे़