सिमराही : राघोपुर थाना क्षेत्र के पिपराही निवासी कामेश्वर प्रसाद चौधरी के घर बीते 17 जनवरी को चोरी होने का मामला प्रकाश में आया है . मामले पर पीड़ित श्री चौधरी ने स्थानीय थाना में आवेदन देकर समुचित न्याय किये जाने की मांग की है. दिये आवेदन में श्री चौधरी ने बताया है कि वे बीत 17 जनवरी को सपरिवार शादी के आयोजन में शरीक होने गये थे. बताया कि जब वे वापस घर लौटे तो घर के दरवाजा का ताला टूटा पड़ा था.
साथ ही घर के अंदर का सारा समान बिखरा हुआ था. आवेदन में पीड़ित श्री चौधरी ने यह भी बताया है कि चोरों ने घर को सूना पाकर घर में रखा जेवर सहित लाखों रुपये का कीमती सामान व नगदी चुरा लिया. पीड़ित के आवेदन पर पुलिस थाना कांड संख्या 20/16 दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ कर दिया है.