वीरपुर : भारतीय प्रभाग से तस्करी कर नेपाल ले जा रहे खाद्य पदार्थ, पेट्रोल समेत अन्य सामान को एसएसबी के जवानों ने जब्त किया है. एसएसबी 45 वीं बटालियन के इंसपेक्टर हरसुख लाल पटेल के नेतृत्व में जवानों ने गश्ती के दौरान उक्त सामग्री को जब्त करने में सफलता पायी है.
श्री पटेल ने बताया कि गश्ती के दौरान भारत-नेपाल सीमा पर स्थित पीलर संख्या 197/3 व 197/4 के बीच तस्कर 4 साइकिल से 55 लीटर पेट्रोल, 7 पैकेट यूरिया व 19 बोरा नमक के साथ भारतीय प्रभाग से नेपाल प्रभाग में जाने का प्रयास कर रहे थे. उसी दौरान गश्ती पर तैनात जवानों ने रोका. हालांकि अंधेरे का फायदा उठा कर तस्कर भाग गए. गश्ती के दौरान इंस्पेक्टर के साथ हेड कांस्टेबल राजकेश्वर सिंह, सुधीर कुमार, मनोज सिंह, नजीर अहमद, राम पाल एवं उत्पल चंद्र वर्मन शामिल थे.