36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विपत्र जमा करने को शिविर लगा

लंबे समय से बकाया वेतन भुगतान की मांग की जा रही थी त्रिवेणीगंज : बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ द्वारा बुधवार को मुख्यालय स्थित बीआरसी परिसर में शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में प्रखंड के प्राथमिक एवं मध्य विद्यालयों के शिक्षकों द्वारा बकाया वेतन भुगतान के लिए विपत्र जमा किया गया. मौके पर उपस्थित […]

लंबे समय से बकाया वेतन भुगतान की मांग की जा रही थी

त्रिवेणीगंज : बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ द्वारा बुधवार को मुख्यालय स्थित बीआरसी परिसर में शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में प्रखंड के प्राथमिक एवं मध्य विद्यालयों के शिक्षकों द्वारा बकाया वेतन भुगतान के लिए विपत्र जमा किया गया. मौके पर उपस्थित बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रखंड अध्यक्ष अरुण कुमार आर्य ने बताया कि संघ द्वारा काफी लंबे समय से बकाया वेतन भुगतान की मांग की जा रही थी.

प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी प्रमोद कुमार पासवान द्वारा जारी निर्देश के आलोक में इस शिविर का आयोजन किया गया है. जहां शिक्षकों से बकाया वेतन भुगतान हेतु विपत्र जमा लिया जा रहा है. वहीं संघ के प्रखंड सचिव संतोष कुमार बताया कि वेतन भुगतान लंबित रहने के कारण शिक्षकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था. शिविर आयोजित कर विपत्र जमा लिये जाने के बाद अब भुगतान की उम्मीद जग गयी है. इस अवसर पर गौरी शंकर प्रसाद, प्रमोद कुमार, रवि शंकर रवि, खुर्शीद आलम, सुमन कुमारी, नेहा कुमारी आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें