36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भूकंप से बचाव को ले भ्रमणशील वाहन रवाना

भूकंप से बचाव को ले भ्रमणशील वाहन रवाना भूकंप से स्वयं के बचाव की जानकारी लोगों को दी जायेगी फोटो – 2कैप्सन – भ्रमणशील वाहन को रवाना करते डीएम बैद्यनाथ यादव.प्रतिनिधि, सुपौल 15 से 21 जनवरी के बीच मनाये जाने वाले भूकंप सुरक्षा सप्ताह को लेकर समाहरणालय परिसर से शुक्रवार को भ्रमणशील वाहन को रवाना […]

भूकंप से बचाव को ले भ्रमणशील वाहन रवाना भूकंप से स्वयं के बचाव की जानकारी लोगों को दी जायेगी फोटो – 2कैप्सन – भ्रमणशील वाहन को रवाना करते डीएम बैद्यनाथ यादव.प्रतिनिधि, सुपौल 15 से 21 जनवरी के बीच मनाये जाने वाले भूकंप सुरक्षा सप्ताह को लेकर समाहरणालय परिसर से शुक्रवार को भ्रमणशील वाहन को रवाना किया गया. जिला आपदा प्राधिकरण द्वारा संचालित भ्रमणशील वाहन को डीएम बैद्यनाथ यादव ने झंडी दिखा कर रवाना किया. मौके पर डीएम श्री यादव ने कहा कि भूकंप एक प्राकृतिक आपदा है. जिस पर पूर्ण रूपेण नियंत्रण पाना मुश्किल है, लेकिन लोगों को जागरूक कर उससे होने वाले क्षति को कम किया जा सकता है. डीएम ने कहा कि आपदा विभाग द्वारा संचालित भ्रमणशील वाहन को जिले के सभी प्रखंडों में 15 से 21 तक भ्रमण कराया जा रहा है. साथ ही ध्वनि विस्तारक यंत्र से लैस वाहनों के माध्यम से भूकंप से स्वयं के बचाव की जानकारी लोगों को उपलब्ध कराया जायेगा. जबकि भ्रमण के दौरान जगह – जगह नुक्कड़ नाटक व गोष्ठी का भी आयोजन किया जायेगा. जिसे लेकर वाहन पर मास्टर ट्रेनर को भी शामिल किया गया है. इस मौके पर जिला आपदा प्रबंधन पदाधिकारी कुमार अरुण प्रकाश सहित अन्य पदाधिकारी व कर्मी उपस्थित थे. नाटक व गोष्ठी के लिए स्थान निर्धारित निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 15 जनवरी को जिला मुख्यालय, सदर अंचल मुख्यालय, बैरिया मंच, 57.2 कोसी बांध, राम दत्त पट्टी व बसविट्टी, 16 जनवरी को किसनपुर स्थित गोलंबर चौक, अंचल कार्यालय, सरायगढ़ भपटियाही मुख्यालय स्थित एन एच 57 चौक के समीप, 17 जनवरी को निर्मली प्रखंड के अंचल कार्यालय, निर्मली दस लाख चौक, मझाड़ी चौक, दिधिया चौक, डगमारा चौक व कुनौली बाजार में गोष्ठी व नुक्कड़- नाटक का आयोजन किया जायेगा. 18 जनवरी को मरौना अंचल कार्यालय, थाना चौक व बड़हारा स्थित उच्च विद्यालय परिसर, 19 जनवरी को पिपरा अंचल मुख्यालय, बस पड़ाव चौक, राघोपुर अंचल कार्यालय, सिमराही बाजार, प्रतापगंज अंचल कार्यालय, व बाजार क्षेत्र, 20 जनवरी को त्रिवेणीगंज अंचल कार्यालय, बस स्टेंड चौक, छातापुर अंचल, बाजार सहित बस पड़ाव में कार्यक्रम का आयोजन कराया जाना है. साथ ही 21 जनवरी को बसंतपुर अंचल कार्यालय, भीमपुर चौक व छातापुर अंचल के बलुआ बाजार में आयोजन कराये के साथ कार्यक्रम का समापन किया जायेगा. उक्त कार्य को संपन्न कराये जाने की जिम्मेवारी मास्टर ट्रेनर सुरेश प्रसाद सिंह, टेक नारायण यादव, डभर सिंह, मनोरंजन सिंह, जगदीश राम, चंद्रशेखर, पप्पू कुमार, लाल बहादुर मुखिया, धर्मेंद्र कुमार सिंह व राजेश कुमार को दी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें