वीरपुर : नगर पंचायत स्थित कोसी क्लब परिसर में गुरुवार को वरिष्ठ नागरिकों की बैठक हुई. ढाढा पंचायत के पूर्व मुखिया कामेश्वर प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में बुजुर्गों के समस्याओं पर विमर्श करते हुए उसके निदान पर चर्चा की गयी. बैठक के बाद बुजुर्गों के लिए महाभोज का आयोजन भी किया गया. बैठक को संबोधित करते प्रो डी झा ने कहा कि बुजुर्गों को आज समाज में जो दंश झेलना पड़ रहा है.
कहा बुजुर्गों की समस्याओं के निदान के लिए उन्हें सरकार की योजनाओं से जोड़ने का प्रयास करना होगा. अध्यक्ष श्री सिंह ने कहा कि आज बुजुर्ग अपने आप को अपने ही परिवार में असहाय महसूस कर रहे है. इन्हंे अपने ही परिवार में सम्मान नहीं मिल पा रहा है. कहा बुजुर्गों की समस्याओं के निदान हेतु कल्याण समिति बनाने की बात कही. सेवानिवृत कर्मचारी संघ के नेता पुष्पेंद्र सिंह ने कहा आज समाज में बुजुर्ग उपेक्षित है.
अत: सरकार बुजुर्गों के कल्याण के लिए एक बोर्ड की स्थापना करें. कहा कि बुजुर्ग भले ही समाज को मार्गदर्शन देता है. परंतु वह अपने आप को हमेशा उपेक्षित महसूस करता है. वहीं पेंशनर समाज के सचिव एस मोहीउद्दीन ने कहा कि अपने परिवार और समाज के लिए हमेशा हर परिस्थिति में हर कार्य को करने वाला व्यक्ति जब शारीरिक रूप से कमजोर हो जाता है. तो उनका बुढ़ापा परिवार के सदस्यों के लिए बोझ बन जाता है.
बैठक में मंच संचालन की भूमिका भाजपा के वरिष्ठ नेता कल्याण मिश्र ने किया. बुजुर्गो के लिए महाभोज भी हुआ. मौके पर दयाकांत सिंह, पूर्व नगर अध्यक्ष सुल्ताना प्रवीण, अनिता देवी, पुष्पा देवी, प्रताप सिन्हा, राजद के वरिष्ठ नेता मो जलील, सुभंश पंडित, बालेश्वर प्रसाद सिंह, विवेकानंद झा,अधिवक्ता विनोद मेहता, रामजी सन्मुख, देवनारायण खेड़वार आदि मौजूद थे.