24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेहतर कार्य करने वाले डॉक्टर व एएनएम होंगे पुरस्कृत : डीएम

बेहतर कार्य करने वाले डॉक्टर व एएनएम होंगे पुरस्कृत : डीएम जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक फोटो-04,05,कैप्सन- संबोधित करते डीएम व उपस्थित अधिकारीप्रतिनिधि, सुपौलजिला स्वास्थ्य समिति की बैठक जिला पदाधिकारी बैद्यनाथ यादव की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित टीसीपी भवन में मंगलवार को हुई. बैठक में 17 से 21 जनवरी के बीच आयोजित होने वाले पल्स […]

बेहतर कार्य करने वाले डॉक्टर व एएनएम होंगे पुरस्कृत : डीएम जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक फोटो-04,05,कैप्सन- संबोधित करते डीएम व उपस्थित अधिकारीप्रतिनिधि, सुपौलजिला स्वास्थ्य समिति की बैठक जिला पदाधिकारी बैद्यनाथ यादव की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित टीसीपी भवन में मंगलवार को हुई. बैठक में 17 से 21 जनवरी के बीच आयोजित होने वाले पल्स पोलियो अभियान की सफलता पर विचार-विमर्श किया गया. साथ ही विभागीय कार्यों की समीक्षा की गयी. डीएम श्री यादव ने बैठक को संबोधित करते हुए अस्पतालों में चिकित्सकों की शत प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि जिले में सर्व श्रेष्ठ कार्य करने वाले चिकित्सक व एएनएम को पुरस्कृत किया जायेगा. उन्होंने भवन निर्माण कार्य की समीक्षा करते हुए ऐसे संस्थानों को चिह्नित करने की बात कही तथा भवनहीन संस्थानों का प्राक्कलन तैयार कर भवन निर्माण विभाग को समर्पित करने का निर्देश दिया. जिलाधिकारी ने सिविल सर्जन को प्रत्येक शनिवार के अपराह्न तीन बजे स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक बुला कर समस्याओं के निदान करने एवं इससे उन्हें भी अवगत कराने का निर्देश दिया. बैठक में सदर अस्पताल में आइसीयू को पूर्ण रूप से कार्यरत करने के लिए विचार-विमर्श किया गया तथा उपकरणों की कमी के संबंध में राज्य स्वास्थ्य समिति पटना को स्मार पत्र देने का निर्णय लिया गया. डीएम ने रेफरल सुविधा के तहत सभी स्वास्थ्य संस्थानों को उपलब्ध 102 एंबुलेंस के अधिकतम उपयोग एवं लॉग बुक संधारण का निर्देश दिया. बताया गया कि पल्स पोलियो के बीएलटीएफ में सीडीपीओ की उपस्थिति अनिवार्य होगी. जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य संस्थानों में गुणात्मक सुधार के लिए विभागीय जिला स्तरीय पदाधिकारियों को भ्रमण कर प्रतिवेदन समर्पित करने का निर्देश दिया. साथ ही जिला कार्यक्रम प्रबंधक को प्रत्येक सप्ताह चार संस्थानों का निरीक्षण करने का आदेश दिया. इस अवसर पर सिविल सर्जन डाॅ रामेश्वर साफी समेत अन्य पदाधिकारी व कर्मी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें