27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रसोइयों को उसका वाजिब हक दे सरकार : संघ

रसोइयों को उसका वाजिब हक दे सरकार : संघ प्रतिनिधि, सिमराहीप्रखंड क्षेत्र के मध्य विद्यालय राघोपुर परिसर में रविवार को मध्याह्न भेजन रसोईया संघ की बैठक आयोजित की गयी.संघ के जिलाध्यक्ष शिव शंकर दास की अध्यक्षता एवं शिक्षक संघ के अंचल सचिव सिकंदर प्रसाद यादव की उपस्थिति में आयोजित बैठक में अध्यक्ष श्री दास ने […]

रसोइयों को उसका वाजिब हक दे सरकार : संघ प्रतिनिधि, सिमराहीप्रखंड क्षेत्र के मध्य विद्यालय राघोपुर परिसर में रविवार को मध्याह्न भेजन रसोईया संघ की बैठक आयोजित की गयी.संघ के जिलाध्यक्ष शिव शंकर दास की अध्यक्षता एवं शिक्षक संघ के अंचल सचिव सिकंदर प्रसाद यादव की उपस्थिति में आयोजित बैठक में अध्यक्ष श्री दास ने कहा कि वर्षों से काम कर रहे रसोइयों को सरकार द्वारा उपेक्षित कर दिया गया है. ऊपर से संबंधित विद्यालय के प्रधानाध्यापक द्वारा उनका शोषण व दोहन किया जाता है.उन्होंने कहा कि कमर तोड़ महंगाई की वजह से रसोइयों के घर चूल्हा नहीं जलता.बावजूद इसके रसोइयों द्वारा स्कूल का चूल्हा अनवरत जलाया जा रहा है.कहा कि 1000 रुपये के अल्प राशि में इस बढ़ती महंगाई में गुजर-वसर करना काफी मुश्किल कहा कि रसोइयों के बच्चे आज दाने-दाने को मोहताज हैं. उन्होंने बैठक के माध्यम से प्रखंड के सभी विद्यालय के प्रधानाध्यापक को आगाह करते कहा कि संबंधित प्रधानाध्यापक 25 प्रतिशत वृद्धि कर रसोईया भुगतान करना सुनिश्चित करें अन्यथा बाध्य होकर आंदोलन का रास्ता अख्तियार करना पड़ेगा.इस अवसर पर ललिता देवी, राधा गुप्ता, संझा देवी, पारो देवी, विनय राम, दुखन यादव, सुनीता देवी, सरिता देवी, रंजीता देवी, रुना देवी, करुणा देवी, प्रकाश ठाकुर, राजेंद्र सिंह, गंगा मंडल, पलट शर्मा आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें