Advertisement
प्रभार नहीं देने वाले शिक्षकों पर शिकंजा
छातापुर : नियमित शिक्षकों को वित्तीय प्रभार नहीं देने वाले शिक्षकों के विरुद्ध विभागीय द्वारा कार्रवाई आरंभ कर दी गयी है. प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी लल्लू पासवान नें प्रखंड क्षेत्र स्थित 15 मध्य विद्यालयों में प्रभारी प्रधानाध्यापक के रूप में वित्त सहित विद्यालय का संचालन कर रहे नियोजित शिक्षकों के वेतन भुगतान पर रोक लगा दिया […]
छातापुर : नियमित शिक्षकों को वित्तीय प्रभार नहीं देने वाले शिक्षकों के विरुद्ध विभागीय द्वारा कार्रवाई आरंभ कर दी गयी है. प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी लल्लू पासवान नें प्रखंड क्षेत्र स्थित 15 मध्य विद्यालयों में प्रभारी प्रधानाध्यापक के रूप में वित्त सहित विद्यालय का संचालन कर रहे नियोजित शिक्षकों के वेतन भुगतान पर रोक लगा दिया है.
बीइओ ने कृत कार्रवाई से अवगत कराते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी सुपौल को प्रतिवेदन भेज कर अग्रेतर कार्रवाई की अनुशंसा भी किया है. नियोजित शिक्षकों के विरुद्ध उक्त कार्रवाई उच्च न्यायालय के आदेश की अवहेलना तथा विभागीय निर्देश का अनुपालन नहीं किये जाने को लेकर की गयी है.
डीइओ सुपौल के पत्रांक 1740 (नि) दिनांक 22 दिसंबर 2015 द्वारा जारी आदेश के आलोक में बीइओ ने पत्रांक 980 द्वारा बताया है कि प्रखंड क्षेत्र के कुल 28 मध्य विद्यालयों में नियोजित शिक्षक प्रभारी प्रधान के रूप में कार्यरत थे. जिसमें13 विद्यालयों में नियमित शिक्षक को प्रभार दिलाया जा चुका है. जबकि अभी भी 15 विद्यालयों में नियोजित शिक्षक द्वारा नियमित को वित्तीय प्रभार हस्तगत नहीं किया गया है.
जिनके विरुद्ध हुई कार्रवाई : डीइओ को भेजे पत्र में बीइओ ने बताया है कि उत्क्रमित मध्य विद्यालय भरतपुर के प्रभारी प्रधानाध्यापक रामदेव पासवान के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई जा रही है.जबकि मध्य विद्यालय जीवछपुर, उत्क्रमित मध्य विद्यालय परियाही, मध्य विद्यालय मधुबनी में एमडीएम एवं भीएसएस के खाते से निकासी पर रोक लगा दिया गया है.
बीइओ ने बताया है कि मध्य विद्यालय झखाड़गढ़ मकतव में नियमित शिक्षक द्वारा प्रभार नहीं लिया जा रहा है. उत्क्रमित मध्य विद्यालय कटहरा खतवे टोला, उत्क्रमित मध्य विद्यालय मधुबनी पूर्वोत्तर, मध्य विद्यालय ग्वालपाड़ा,उत्क्रमित मध्य विद्यालय डोर्रा उर्दू, उत्क्रमित मध्य विद्यालय कटहारा मकतव, उत्क्रमित मध्य विद्यालय सोहटा सरदार टोला में राशि की निकासी पर रोक लगा दी गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement