त्रिवेणीगंज : पंचायत समिति की बैठक बुधवार को प्रखंड परिसर स्थित टीसीपी भवन में प्रखंड प्रमुख पार्वती देवी की अध्यक्षता में हुई. बैठक को किसानों की समस्या के साथ ही विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गयी. पंसस दीप नारायण प्रसाद ने किसानों को फसल क्षति अनुदान नहीं मिलने का मुद्दा उठाया.
कहा कि चयनित किसान अनुदान राशि के लिए कार्यालय का चक्कर लगा रहे हैं. बावजूद उन्हें राशि उपलब्ध नहीं करायी गयी है. सांसद प्रतिनिधि अब्दुल खालिक ने भी उनका समर्थन करते किसानों को अविलंब अनुदान की राशि भुगतान किये जाने की मांग की. प्रखंड कृषि पदाधिकारी राम पारस मुखिया ने बताया कि बैंक खाते में गड़बड़ी की वजह से कुछ किसानों को अब तक राशि उपलब्ध नहीं करायी जा सकी है. खाता नंबर में सुधार के बाद अविलंब भुगतान किया जायेगा
हरिहर पट्टी पंचायत के मुखिया राज किशोर यादव ने भी फसल क्षति अनुदान से वंचित किसानों को शीघ्र राशि उपलब्ध कराये जाने की मांग की उन्होंने शिविर के माध्यम से उन्हें लाभान्वित करने का सुझाव दिया. वहीं राजस्व संबंधी व दाखिल खारिज के मामलों का भी सुझाव दिया.