36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ग्रामीणों ने वद्यिालय में जड़ा ताला

जदिया : मध्य विद्यालय परसागढ़ी के पूर्व प्रधानाध्यापक बिजेंद्र राम के मनमाने रवैये से तंग आ कर ग्रामीणों ने मंगलवार को विद्यालय में ताला जड़ कर विरोध प्रकट किया. साथ ही तालाबंदी की सूचना वरीय पदाधिकारियों को दी. ग्रामीणों ने बताया कि तकरीबन एक वर्ष से इस विद्यालय में प्रभार को लेकर दो शिक्षकों के […]

जदिया : मध्य विद्यालय परसागढ़ी के पूर्व प्रधानाध्यापक बिजेंद्र राम के मनमाने रवैये से तंग आ कर ग्रामीणों ने मंगलवार को विद्यालय में ताला जड़ कर विरोध प्रकट किया. साथ ही तालाबंदी की सूचना वरीय पदाधिकारियों को दी. ग्रामीणों ने बताया कि तकरीबन एक वर्ष से इस विद्यालय में प्रभार को लेकर दो शिक्षकों के बीच विवाद चल रहा है.

इस कारण विद्यालय में नामांकित छात्रों के पठन – पाठन पर प्रतिकूल असर पड़ रहा है. बताया कि शिक्षकों के बीच चल रहे विवाद के कारण चार माह से इस विद्यालय के छात्रों को मध्याह्न भोजन भी उपलब्ध नहीं कराया जा रहा है. विद्यालय को मिला है माध्यमिक का दर्जा मालूम हो कि यह विद्यालय सन 1952 से संचालित है.

जहां छात्रों की संख्या व अच्छा फीडबैक रहने के कारण वर्ष 2014 में सरकार द्वारा उत्कमित कर माध्यमिक विद्यालय के संचालन किये जाने का दर्जा प्राप्त हुआ. नौवीं कक्षा में फिलवक्त 158 छात्रों का नामांकन हुआ है. ग्रामीणों ने बताया कि बीते एक वर्ष से प्रभार संबंधित विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. प्रभार को लेकर पठन – पाठन छोड़ राजनीतिक दावं-पेच विद्यालय प्रबंधन पर भारी है. इस कारण प्राइमरी व मिडिल कक्षा के बच्चे एमडीएम से वंचित है.

बताया कि इतना ही नहीं वर्ष 2015 के छात्रवृति की राशि भी सभी छात्रों को उपलब्ध नहीं करायी गयी है. पोशाक राशि के आवंटन के बावजूद विद्यालय प्रबंधन द्वारा संबंधित छात्रों को इसका लाभ उपलब्ध नहीं कराया जा सका है. मुख्यमंत्री साइकिल योजना का भी पूर्व प्रधान द्वारा मनमाने तरीके से वितरण किया गया है.

अभिभावक जब उक्त मामले को लेकर विद्यालय प्रधान से जानकारी लेने जाते हैं, तो प्रधान द्वारा संबंधिताें को एससी/ एसटी एव रंगदारी के मुकदमे में फंसाने की धमकी दी जाती थी. अब तक इस गांव के एक व्यक्ति दीपक साह व विद्यालय के दो शिक्षक जगदीश यादव व विनोद यादव पर मुकदमा किया गया है. पदाधिकारी ने लिया जायजा ग्रामीणों की शिकायत पर सोमवार को विद्यालय पहुंचे डीपीओ सह एमडीएम प्रभारी चंद्र मौलेश्वर कुमार ने गहनता के साथ जांच की.

साथ ही जिला शिक्षा पदाधिकारी के अनुशंसित पत्र के आधार पर शिक्षक गणेश कुमार को प्रभार देने का आदेश दिया. साथ ही श्री कुमार को विद्यालय के सफल संचालन कराये जाने को लेकर विद्यालय में नया ताला लगाने सहित मुहर, पंजी व अन्य सामग्री प्रधान को सौंपा. इस दौरान डीपीओ श्री कुमार ने विद्यालय में मौजूद विद्यालय शिक्षा समिति के अध्यक्ष फूल वती देवी को अपने देख रेख में एमडीएम संचालन कराने को कहा.

पूर्व प्रधान की मनमानी पर मामला गरमडीपीओ द्वारा प्रभारी का दायित्व दिये जाने के बावजूद मंगलवार को पूर्व प्रधान ने श्री कुमार से मुहर, पंजी सहित अन्य सामग्री को जबरन छीन कर कार्यालय के आलमारी में बंद कर दिया. साथ ही एमडीएम नहीं चलाये जाने का फरमान जारी कर दिया. पूर्व प्रधान के इस रवैये से नाराज ग्रामीणों ने विद्यालय में ताला जड़ कर विभाग के वरीय पदाधिकारी के बुलाये जाने की मांग पर अड़ गये.

साथ ही मनमानी कर रहे शिक्षक सह पूर्व प्रधान को अन्य विद्यालय में प्रतिनियुक्त किये जाने की वकालत कर रहे थे. मामले पर पूर्व प्रधान बिजेंद्र राम ने बताया की एमडीएम प्रभारी द्वारा उन्हें जबरन अन्य शिक्षक को प्रभार देने के लिए कहा गया. बताया कि यह लड़ाई संघ लड़ रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें