सिमराही : राघोपुर प्रखंड के डाक बंगला परिसर में रविवार को हुए राजद के सांगठनिक चुनाव में कार्यकर्ताओं ने प्रकाश कुमार यादव को तीसरी बार प्रखंड अध्यक्ष पद के लिए चुना. निर्वाची पदाधिकारी सह राजद नेता भूपनारायण यादव के उपस्थिति में हुए चुनाव में श्री यादव निर्विरोध इस पद के लिए निर्वाचित हुए.
उपस्थित डेलिगेट की बैठक मे निर्वाची पदाधिकारी द्वारा अध्यक्ष चुनाव के लिए पार्टी के नियमों से डेलिगेट सदस्यों को अवगत कराया. जिसके बाद प्रखंड अध्यक्ष के लिए डेलिगेट सदस्यों को नाम भर कर देने के लिए कहा गया. जिस पर सर्वसम्मति से डेलिगेट के सदस्यों ने प्रकाश कुमार यादव के नाम पर ताली बजा कर अपनी सहमति दी.
श्री यादव के निर्विरोध अध्यक्ष चुने जाने पर निवार्ची पदाधिकारी भूपनारायण यादव ने राजद कार्यकर्ताओं को धन्यवाद दिया और कहा कि इस प्रकार चुनाव होना यह साबित करता है कि यहां पार्टी के कार्यकर्ताओं में किसी प्रकार का गिला- शिकवा नहीं है. बैठक में उपस्थित बुजुर्ग नेता सिया राम यादव ने नर्विरोध चुनाव कार्य संपन्न कराने के लिए कार्यकर्ताओं को धन्यवाद दिया.
मौके पर पूर्व मुखिया सूर्य नारायण यादव, राम जी प्रसाद यादव, सत्य नारायण चुनियां, दयानंद मंडल, मो रोजित साफी, विंदेश्वर पांडेय, गुगलि सादा, राजेंद्र यादव, अनिल कुमार चौधरी, तारानंद चंद्रवंशी, नारायण यादव, मो असगर अली, भोला यादव, मो नसीम, मो मतीन, मो मुस्तुफा, शम्भू यादव सहित दर्जनों कार्यकर्ता व नेता मौजूद थे.