27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पदाधिकारियों से गुहार लगाने के बावजूद नहीं मिला न्याय

पदाधिकारियों से गुहार लगाने के बावजूद नहीं मिला न्याय मरौना मरौना उत्तर पंचायत स्थित खंगरपुरा गांव में विगत 13 दिसंबर को सामंतवादी नीति अपना कर व्यापार मंडल के अध्यक्ष मोहन सिंह उर्फ रंजीत सिंह द्वारा एक परिवार के लोगों का आवाजाही बंद कर दिया गया. जिसे लेकर पीडि़त खंगरपुरा निवासी प्रदीप ठाकुर ने समस्याओं को […]

पदाधिकारियों से गुहार लगाने के बावजूद नहीं मिला न्याय मरौना मरौना उत्तर पंचायत स्थित खंगरपुरा गांव में विगत 13 दिसंबर को सामंतवादी नीति अपना कर व्यापार मंडल के अध्यक्ष मोहन सिंह उर्फ रंजीत सिंह द्वारा एक परिवार के लोगों का आवाजाही बंद कर दिया गया. जिसे लेकर पीडि़त खंगरपुरा निवासी प्रदीप ठाकुर ने समस्याओं को लेकर 15 दिसंबर को अंचलाधिकारी कृष्ण कुमार यादव को एक लिखित आवेदन देकर रास्ता उपलब्ध कराये जाने की गुहार लगाया था. आवेदन के आलोक में सीओ श्री यादव ने अंचल अमीन व यंबंधित राजस्व कर्मचारी सह अंचल निरीक्षक को एक सप्ताह के अंदर जांच प्रतिवेदन समर्पित करने का आदेश दिया था लेकिन एक सप्ताह से अधिक अवधि बीत जाने के बाद भी जांच हेतु ना तो अंचल अमीन पहुंचे और ना ही राजस्व कर्मचारी. कार्रवाई से निराश व हताश पीडि़त श्री ठाकुर ने भूमि सुधार उप समाहर्ता को आवेदन देकर न्याय का गुहार लगाया. आवेदन के आलोक में भूमि सुधार उप समाहर्ता ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अंचलाधिकारी मरौना को दो दिन के भीतर जांच कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया. लेकिन उक्त अवधि को एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी सीओ द्वारा किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं किये जाने से समस्या जस की तस बनी हुई है. ऐसी स्थिति में पीडि़त का पदाधिकारियों की कार्रवाई से आस्था समाप्त हो रहा है. पीडि़त ने बताया कि सरकार द्वारा कानून का राज स्थापित करने का दावा पदाधिकारियों की निष्क्रियता के कारण खोखला साबित हो रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें