36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एलबीएससीसी ने वीणा को 14 रनों से हराया

सुपौल : डाॅ एपीजे अब्दुल कलाम स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट के दौरान बुधवार को स्थानीय गांधी मैदान में टूर्नामेंट का तीसरा मुकाबला खेला गया. इसमें एलबीएससीसी की टीम ने वीणा को 14 रन से पराजित कर सेमीफाइनल में अपना स्थान पक्का कर लिया. एलबीएससीसी के कप्तान पप्पू ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित […]

सुपौल : डाॅ एपीजे अब्दुल कलाम स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट के दौरान बुधवार को स्थानीय गांधी मैदान में टूर्नामेंट का तीसरा मुकाबला खेला गया. इसमें एलबीएससीसी की टीम ने वीणा को 14 रन से पराजित कर सेमीफाइनल में अपना स्थान पक्का कर लिया. एलबीएससीसी के कप्तान पप्पू ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में सभी विकेट खो कर 150 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया. जवाब में उतरी वीणा की टीम ने 20 ओवर 136 पर ही सभी विकेट गंवा कर मुकाबले से बाहर हो गयी. एलबीएससीसी की तरफ से सबसे ज्यादा रन दीपक झा और राजेश ने बनाया.

जिन्होंने अपनी टीम के लिए 20-20 रनों का योगदान दिया. हालांकि वीणा की तरफ से आशुष सिंह ने 38 रनों की नाबाद पारी खेली. बावजूद अपनी टीम को जीत दिलाने में वे नकाम रहे. वीणा की तरफ से अरुण लारा व राजेश नायक ने 02-02 विकेट अपनी टीम के लिए हासिल किया. वीण की टीम भले ही टूर्नामेंट से बाहर हो गयी.

लेकिन उनकी तरफ से आल राउंड प्रदर्शन करने वाले आशुष सिंह को मैन ऑफ द मैच के लिए चुना गया. जिन्होंने बेहतर प्रदर्शन करते हुए बल्लेबाजी में नाबाद 38 रन की पारी खेली जिसमें 04 बेहतरीन छक्के शामिल थे. गेंदबाजी में उन्होंने अपनी टीम के लिए 02 विकेट भी हासिल किये. एलबीएससीसी की तरफ से चंचल ने 03 व राजा रहमानी ने 04 ओवर में 01 मेडन रखते हुए 11 रन देकर 02 विकेट हासिल किया.

राजीव व इकबाल ने स्कोरर की भूमिका निभाई. जबकि कमेंटेटर की भूमिका में आनंद पाठक और मदन कुमार थे. मैच में एंपायर की भूमिका में बिट्टू व निक्की ने बखुबी अपने कार्य को अंजाम दिया. मैच के सफल संचालन में अध्यक्ष विशाल श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष गोलू, कपिल, सचिव राहुल मास, मुकेश मिश्रा,राहुल सिंह, इकबाल आदि का अहम योगदान रहा. टूर्नामेंट का अगला मैच गुरुवार को राघोपुर व परसा के बीच खेला जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें