छापामारी में दो दवा की दुकान सील
सरायगढ़ : राज्य औषधि नियंत्रक बिहार पटना के निर्देश पर मंगलवार को औषधि निरीक्षकों की टीम द्वारा दो दवा की दुकान पर छापामारी की गई.वरीय उपसमाहर्ता सुशील कुमार व अरूण कुमार के नेतृत्व में उक्त छापामारी अभियान को अंजाम दिया गया.छापामारी टीम में शामिल औषधि निरीक्षक दीपक कुमार राम ने बताया कि रामअवतार यादव के मकान में यह दुकान चल रही थी.जहां दुकानदार नहीं था.
वहीं गुमटी दुकान में चल रही दवा की दुकान जिसके संचालक उमेश कुमार बताये जाते हैं कि दुकान बंद थी.श्री राम ने बताया कि उक्त दोनों दवा की दुकान को सील कर दिया गया है.जिसकी लिखित सूचना भपटियाही व किसनपुर थाना को दे दी गयी है.जांच टीम में अनुज्ञापन प्राधिकार के अधिकारी विजय कुमार गुप्ता,डीआई पंकज कुमार वर्मा सहित पुलिस बल मौजूद थे.
छापामारी की सूचना मिलते ही बाजार स्थित दवा दुकानदारों में हड़कंप मच गया.आनन फानन में दवा व्यवसायी अपनी-अपनी दुकानों को बंद कर फरार हो गये.ज्ञात हो कि राज्य औषधि नियंत्रक पटना के निर्देश में गुणवत्ता पूर्ण औषधि उपलब्ध कराने के उदेश्य से यह छापामारी अभियान चलाया जा रहा है.जिले में दवा की दुकानों में कतिपय तिथि वाद,अवमानक, मिथ्याछाप एवं बिना विपत्र की औषधि की बिक्री की जांच का निर्देश प्राप्त है.