27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

किसानों को सुविधा देने पर विमर्श

किसानों को सुविधा देने पर विमर्श सीमा क्षेत्र में निजी कार्य के लिए ले जाये जा रहे सामान पर कोई रोक टोक नहींएसएसबी ने की ग्रामीण समन्वय समिति की बैठकफोटो-18कैप्सन- बैठक में उपस्थित एसएसबी के अधिकारी व अन्यप्रतिनिधि, कुनौली सीमवर्ती क्षेत्र कुनौली स्थित 35वीं बटालियन एसएसबी परिसर में ग्रामीण समन्वय समिति के बैठक का आयोजन […]

किसानों को सुविधा देने पर विमर्श सीमा क्षेत्र में निजी कार्य के लिए ले जाये जा रहे सामान पर कोई रोक टोक नहींएसएसबी ने की ग्रामीण समन्वय समिति की बैठकफोटो-18कैप्सन- बैठक में उपस्थित एसएसबी के अधिकारी व अन्यप्रतिनिधि, कुनौली सीमवर्ती क्षेत्र कुनौली स्थित 35वीं बटालियन एसएसबी परिसर में ग्रामीण समन्वय समिति के बैठक का आयोजन सोमवार को किया गया.एसएसबी के सहायक समादेष्टा अवनीश यादव की अध्यक्षता में हुई बैठक में क्षेत्र के व्यापारी, किसान व ग्रामीणों की समस्याओं पर विचार विमर्श किया गया. मौके पर भारत-नेपाल सीमा स्थित नो मेंस लैंड में खेती, मवेशी चराने व खाद तथा पेट्रोलियम पदार्थ की आवाजाही पर विचार किया गया. एसएसबी के उपसमादेष्टा श्री यादव ने बताया कि सीमा क्षेत्र में निजी कार्य के लिए ले जाये जा रहे सामान पर कोई रोक टोक नहीं की जायेगी ताकि किसानों को खेती हेतु सुविधा प्रदान की जा सके.उन्होंने बताया कि विशेष परिस्थिति में कोई समस्या होने पर उन्हें तुरंत एसएसबी को सूचित करना अनिवार्य है. बैठक में उपस्थित थानाध्यक्ष संदीप कुमार पाल एवं डगमारा ओपी प्रभारी ने भी किसानों के जरूरी सामान की आवाजाही के संबंध में सुविधा प्रदान करने के प्रति आश्वसत किया.कहा कि किसी साम्रगी के लाने व जाने में उन्हें कोई आपत्ति नहीं है बसर्ते की वे सामान वैद्ध हों.कस्टम के अधीक्षक संजय कुमार दास ने कहा कि किसान जो भी डीजल या खाद लाते हैं उसका रसीद वे अवश्य अपने साथ रखें ताकि जांच अधिकारी को किसी प्रकार की कोई दिक्क्त नहीं हो. इस अवसर पर विश्वनाथ साह ,पृथ्वी राज सिंह,मुन्ना सिंह,धनराज दास,मनोज राम,मुखिया वासिद अहमद,भुवन सिंह,पवन कामत आदि मौजूद थे

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें