200 पेंशनरों को मिलेगा पांच करोड़ का ऋणएसबीआइ ने किया पेंशनर सम्मान समारोह फोटो-08,कैप्सन- सम्मान समारोह में उपस्थित पेंशनधारी.प्रतिनिधि, त्रिवेणीगंज अनुमंडल मुख्यालय स्थित स्टेट बैंक शाखा की ओर से बुधवार को पेंशनर सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक मदन मोहन बरियार ने समारोह की अध्यक्षता करते हुए कहा कि एसबीआइ पेंशनर को न्यूनतम छह लाख से लेकर 14 लाख तक ऋण उपलब्ध करायेगी. इसके अलावा गृह ऋण का लाभ भी दिया जायेगा. इस पखवारे में क्षेत्रीय कार्यालय द्वारा पेंशनर विशेष सप्ताह के दौरान 200 पेंशनधारियों के बीच पांच करोड़ का ऋण मुहैया कराया जायेगा. इसमें मुख्यालय स्थित शाखा के 34 पेंशनधारियों के बीच एक करोड़ की राशि का वितरण किया जायेगा. इस दौरान उन्होंने सभी पेंशनधारियों को बैंक द्वारा दी जाने वाली एटीएम सुविधा का लाभ लेने का आग्रह किया. क्षेत्रीय प्रबंधक ने कहा कि ग्राहकों को सुविधा प्रदान करने के लिए स्थानीय शाखा अंतर्गत एक ग्राहक सेवा केंद्र खोला गया है. जरूरत पड़ी, तो और भी ग्राहक सेवा केंद्र खोले जायेंगे. सामाजिक सरोकार के तहत शाखा के चयनित अस्पताल को 10 बेड तथा 10 व्हिल चेयर दिया जायेगा. मौके पर पेंशनर समाज के अध्यक्ष सुखदेव यादव ने कहा कि पेंशनधारियों की समस्या पर बैंक विशेष रूप से ध्यान दे. श्री यादव ने उपस्थित पेंशनधारियों से कहा कि यदि बैंकिंग कार्य में उन्हें किसी तरह की परेशानी होती है, तो बैंक के आलाधिकारी को अवश्य सूचित करें. इस दौरान पेंशनधारियों द्वारा पेंशन कार्यालय खोलने के प्रस्ताव पर क्षेत्रीय प्रबंधक द्वारा बैठने की व्यवस्था करने का पेंशनधारियों ने स्वागत किया. बैठक में विजय कुमार, विजय कुमार तिर्की, बीडी सिंह, अमित कुमार, एस के पोद्दार, सत्य नारायण पासवान,राजेंद्र प्रसाद यादव,नागेश्वर प्रसाद यादव, जगदीश प्रसाद यादव, शिव नारायण प्रसाद यादव, विंदेश्वरी यादव, लक्ष्मी नारायण यादव, रजू मंडल, अनंत लाल सरदार, जमीला खातून आदि मौजूद थे.
BREAKING NEWS
200 पेंशनरों को मिलेगा पांच करोड़ का ऋण
200 पेंशनरों को मिलेगा पांच करोड़ का ऋणएसबीआइ ने किया पेंशनर सम्मान समारोह फोटो-08,कैप्सन- सम्मान समारोह में उपस्थित पेंशनधारी.प्रतिनिधि, त्रिवेणीगंज अनुमंडल मुख्यालय स्थित स्टेट बैंक शाखा की ओर से बुधवार को पेंशनर सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक मदन मोहन बरियार ने समारोह की अध्यक्षता करते हुए कहा कि एसबीआइ पेंशनर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement