27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुल नर्मिाण नहीं कराये जाने से आवागमन में परेशानी

पुल निर्माण नहीं कराये जाने से आवागमन में परेशानी फोटो – 2कैप्सन – आवागमन का एक मात्र साधन चचरी प्रतिनिधि, वीरपुर कोचगामा पंचायत सहित कई अन्य गांवों के लोगों को बसंतपुर प्रखंड मुख्यालय के आवागमन में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. स्थिति यह है कि विभाग द्वारा इस मार्ग में पुल का […]

पुल निर्माण नहीं कराये जाने से आवागमन में परेशानी फोटो – 2कैप्सन – आवागमन का एक मात्र साधन चचरी प्रतिनिधि, वीरपुर कोचगामा पंचायत सहित कई अन्य गांवों के लोगों को बसंतपुर प्रखंड मुख्यालय के आवागमन में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. स्थिति यह है कि विभाग द्वारा इस मार्ग में पुल का निर्माण नहीं कराये जाने के कारण लोगों ने एक बांस की चचरी रख कर पारगमन कर रहे हैं. साथ ही लोगों को वाहनों से उक्त पंचायत सहित कई गांवों के आवागमन में कठिनाई हो रही है. मालूम हो कि 2008 के अगस्त माह आयी कोसी की विभीषिका ने इस इलाके का सूरत व सीरत बदल दिया. स्थानीय लोगों ने बताया कि विभीषिका से पूर्व यहां की भूमि पर कृषक कार्य कर किसान अपनी आर्थिक स्थिति को मजबूत करने में सफल होते थे. लेकिन कुसहा त्रासदी के बाद से यहां की भूमि रेत में तब्दील हो चुका है. जिस कारण रोजगार को लेकर यहां के अधिकांश लोग दिल्ली, पंजाब, हरियाणा सहित अन्य प्रदेशों में पलायन करने को विवश हो रहे हैं. कहते हैं ग्रामीणग्रामीण मो बरोनी, मो याकूब, मो दाउद, गुल मोहम्मद, जगदीश राम, नारायण सादा, मो अताबुल आदि ने बताया कि कुसहा त्रासदी के बाद सूबे के मुखिया नीतीश कुमार के वीरपुर हवाई अड्डा पहुंचने पर उन्होंने क्षेत्र के लोगों को आश्वासन दिया था कि वे इस इलाके को पहले से बेहतर बनायेंगे. बताया कि यह आश्वासन महज कोरा कागज ही साबित हुआ. बताया कि सरकार द्वारा विकास किये जाने की बातें की जा रही हैं. कारण जो भी रहा हो, लेकिन धरातल पर सार्थक परिणाम नहीं निकल पा रहा है. लक्ष्मी राम ने बताया कि स्थानीय सांसद रंजीत रंजन और विधायक नीरज कुमार सिंह बबलू के द्वारा चुनाव के समय पुल निर्माण कार्य कराये जाने का भरोसा दिया गया था. लेकिन चुनाव जीतने के उपरांत जनप्रतिनिधि द्वारा पुल निर्माण कार्य कराया जाना तो दूर, यहां तक कि इस इलाके की समस्या का खोज खबर भी नहीं ली जा रही है. प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष शमशेर आलम ने कहा कि यह निर्माण कार्य कोसी योजना के तहत किया जाना है. विभागीय उदासीनता का खामियाजा स्थानीय लोग भुगत रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें