किसनपुर : थाना क्षेत्र के तुलापट्टी पंचायत स्थित बहुअरवा गांव में रविवार को डायन का आरोप लगा कर एक महादलित महिला के साथ मारपीट किये जाने का मामला सामने आया है. मामले को लेकर पीड़िता ने थाना को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी गयी है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
वहीं जख्मी महिला का उपचार पीएचसी में चल रहा है. दिये आवेदन में बताया गया है कि करीब एक पखबारा पूर्व गांव के ही सीताराम राम के पुत्र अमित की तबीयत खराब हो गयी थी. अमित के परिजनों द्वारा महिला पर जादू टोना कर अमित को बीमार करने का आरोप लगाते हुए मारपीट की गयी थी. आवेदन में बताया गया है कि उस समय उसे थाने आने से रोक दिया गया. रविवार को पड़ोस के बौका राम का पुत्र बीमार हो गया.
इसके बाद बौका राम, दया राम, अजय राम एवं अन्य लोगों द्वारा उनके आंगन में घुस कर उसके साथ मारपीट की गयी. महिला ने बताया है कि उसके पति रोजी रोजगार के लिए बाहर गये हुए हैं. इस बाबत पूछने पर थानाध्यक्ष सरोज कुमार ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है. दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जायेगी.