छातापुर : प्रखंड क्षेत्र के उधमपुर पंचायत स्थित अनंत घाट के समीप गैंड़ा नदी के ऊपर पुल निर्माण नहीं किये जाने के कारण हजारों की आबादी को आवागमन की समस्या से जूझना पड़ रहा है. मालूम हो कि सालों भर इस नदी में पानी रहता है. बावजूद इसके दर्जनों गांवों के लोगों की आवाजाही की समस्याओं पर किसी प्रकार की पहल नहीं की जा रही है.
जन प्रतिनिधियों तथा प्रशासनिक उपेक्षा से तंग आकर लोग प्रति वर्ष दो बार चंदा इकट्ठा कर किसी तरह इस नदी के ऊपर चचरी लगवा कर आवागमन की व्यवस्था करते हैं. चचरी के माध्यम से पैदल, साइकिल व बाइक सवार आवागमन कर लेते हैं, लेकिन चार पहिया सहित बड़े वाहनों को इस इलाके में प्रवेश करने के लिए लंबी दूरी तय करने की विवशता बनी हुई है.