36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक ही रात चार घरों को खंगाला

एक ही रात चार घरों को खंगालाछातापुर व भीमपुर थाना क्षेत्र की सीमा पर हुईं चोरी की घटनाएंफोटो-12, 13कैप्सन- चोरों द्वारा खंगाले गये बक्से को दिखाती पीड़िता व दहशतजदा बस्ती की महिलाएं. प्रतिनिधि, छातापुरछातापुर व भीमपुर थाना क्षेत्र की सीमा पर एसएच 91 किनारे शनिवार की रात चोरों ने चार घरों में चोरी की घटना […]

एक ही रात चार घरों को खंगालाछातापुर व भीमपुर थाना क्षेत्र की सीमा पर हुईं चोरी की घटनाएंफोटो-12, 13कैप्सन- चोरों द्वारा खंगाले गये बक्से को दिखाती पीड़िता व दहशतजदा बस्ती की महिलाएं. प्रतिनिधि, छातापुरछातापुर व भीमपुर थाना क्षेत्र की सीमा पर एसएच 91 किनारे शनिवार की रात चोरों ने चार घरों में चोरी की घटना को अंजाम दिया. चाेर नकदी सहित तकरीबन एक लाख रुपये मूल्य के जेवरात व कीमती वस्त्र लेकर चंपत हो गये. पीड़ित लोगों के अनुसार चोरों ने बस्ती के लगभग दर्जन भर घरों की विद्युत आपूर्ति बाधित कर चोरी की घटना को अंजाम दिया. गृहस्वामी के जग जाने के कारण कई परिवार चोरों का शिकार होने से बच गये. छातापुर थाना क्षेत्र के भागवतपुर निवासी मनीष कुमार भगत ने बताया कि चोर उनके घर का दरवाजा खोल कर अंदर रखे दो बक्से को उठा कर घर के पिछवाड़े ले गये और उसमें रखे 32 हजार रुपये सहित 28 भर चांदी व एक भर सोने के जेवरात के अला कीमती वस्त्र चुरा ले गये. घटना के तत्काल बाद सूचना दी गयी, लेकिन रविवार दोपहर तक पुलिस नहीं पहुंची. पीड़ित विनोद यादव ने बताया कि रोशनी बाधित करने के बाद चोरों ने घर का टाट खोल कर अंदर प्रवेश किया और घर में रखे बक्से को पिछवाड़े स्थित नहर पर ले जा कर उसमें रखे एक हजार नकद सहित 20 भरी चांदी के जेवरात लेकर चंपत हो गये. वहीं भीमपुर थाना क्षेत्र स्थित भागवतपुर में महादलित राज कुमार राम के घर भी चोरों ने हाथ साफ किया. यहां से पांच हजार रुपये नगद सहित अन्य कीमती सामान चुरा लिये. पीड़ित ने बताया कि बेटी की शादी के लिए उन्होंने रुपये एवं कीमती बर्तन का बंदोबस्त कर रखा था. ग्रामीणों के अनुसार चोरों ने संतोष राम, दुलीचंद राम, पूरण देव राम, भूपेंद्र राम आदि के घरों में भी चोरी का प्रयास किया. टोले की महिलाओं ने चिंता जाहिर करते हुए कहा कि इससे पूर्व यहां चोरी की घटना नहीं घटी थी. घटना की सूचना दिये जाने के बावजूद पुलिस के नहीं पहुंचने से भी गांव के लोगों में आक्रोश है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें