नदी पर पुल नहीं होने से आवागमन में परेशानी चचरी के पुल के सहारे लोग करते हैं आवागमन फोटो -3कैप्सन – गैंड़ा नदी पर आवागमन के लिए चचरी का है सहाराप्रतिनिधि, छातापुरप्रखंड क्षेत्र के उधमपुर पंचायत स्थित अनंत घाट के समीप गैंड़ा नदी के ऊपर पुल निर्माण नहीं किये जाने के कारण हजारों की आबादी को आवागमन की समस्या से जूझना पड़ रहा है. मालूम हो कि सालों भर इस नदी में पानी रहता है. बावजूद इसके दर्जनों गांवों के लोगों की आवाजाही की समस्याओं पर किसी प्रकार की पहल नहीं की जा रही है. जन प्रतिनिधियों तथा प्रशासनिक उपेक्षा से तंग आकर लोग प्रति वर्ष दो बार चंदा इकट्ठा कर किसी तरह इस नदी के ऊपर चचरी लगवा कर आवागमन की व्यवस्था करते हैं. चचरी के माध्यम से पैदल, साइकिल व बाइक सवार आवागमन कर लेते हैं, लेकिन चार पहिया सहित बड़े वाहनों को इस इलाके में प्रवेश करने के लिए लंबी दूरी तय करने की विवशता बनी हुई है. डीपीआर तैयार, नहीं हो रहा कार्य राजमार्ग 91 से अनंत घाट होकर जाने वाली ग्रामीण सड़क उधमपुर, मधुबनी, डोर्रा, लक्षमीनियॉ, कलिकापुर सहित तकरीबन दर्जन भर गांवों की हजारों की आबादी के लिए एक मात्र सुलभ रास्ता है. राम कुमार मेहता, रविंद्र मंडल, लालदेव मंडल, राजेश्वर मंडल, पवन मंडल, फुलदेव मंडल, बड़े लाल मंडल सहित अन्य लोगों ने बताया कि कई लोकसभा व विधानसभा चुनाव के दौरान जन प्रतिनिधि व उनके कार्यकर्ता वोट मांगने पहुंचते रहे हैं, लेकिन चुनाव जीतने के बाद उनका दर्शन तक नहीं हुआ. अनंत घाट पर पुल निर्माण के लिए एक वर्ष पूर्व ही जांच टीम उक्त स्थल पर निरीक्षण की थी. साथ ही जायजा लेने के बाद डीपीआर भी तैयार किया गया. पर, पुल निर्माण का कार्य अब तक आरंभ नहीं किया गया है. भागवतपुर के समीप राजमार्ग से उधमपुर होते हुए बलुआ को जोड़ने वाले इस पथ के पक्कीकरण का कार्य संबंधित संवेदक के निधन हो जाने के कारण वर्षों से अधर में है. सड़क निर्माण कार्य को पूर्ण करने कि दिशा में भी प्रशासन शिथिलता बरत रहा है. ग्रामीणों ने उक्त स्थल पर अविलंब पुल निर्माण कराने तथा अधूरे पड़े सड़क के पूर्ण निर्माण के लिए जिला प्रशासन से सार्थक पहल करने की मांग की है.
BREAKING NEWS
नदी पर पुल नहीं होने से आवागमन में परेशानी
नदी पर पुल नहीं होने से आवागमन में परेशानी चचरी के पुल के सहारे लोग करते हैं आवागमन फोटो -3कैप्सन – गैंड़ा नदी पर आवागमन के लिए चचरी का है सहाराप्रतिनिधि, छातापुरप्रखंड क्षेत्र के उधमपुर पंचायत स्थित अनंत घाट के समीप गैंड़ा नदी के ऊपर पुल निर्माण नहीं किये जाने के कारण हजारों की आबादी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement