24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क नर्मिाण में अनियमितता, काम रोका

सड़क निर्माण में अनियमितता, काम रोका मौके पर पहुंचे कनीय अभियंता ने निर्माण कार्य में अनियमितता को स्वीकारा फोटो- 9,10,11कैप्सन- कार्य स्थल, बोर्ड व अभियंता को कार्य से अवगत कराते ग्रामीणप्रतिनिधि, वीरपुर चकबंदी चौक बसंतपुर से परमानंद पुर तक लिंक रोड में हो रहे पीसीसी सड़क निर्माण कार्य में अनियमितता बरती जा रही है. इससे […]

सड़क निर्माण में अनियमितता, काम रोका मौके पर पहुंचे कनीय अभियंता ने निर्माण कार्य में अनियमितता को स्वीकारा फोटो- 9,10,11कैप्सन- कार्य स्थल, बोर्ड व अभियंता को कार्य से अवगत कराते ग्रामीणप्रतिनिधि, वीरपुर चकबंदी चौक बसंतपुर से परमानंद पुर तक लिंक रोड में हो रहे पीसीसी सड़क निर्माण कार्य में अनियमितता बरती जा रही है. इससे आक्रोशित ग्रामीणों ने निर्माण कार्य को रोक कर विरोध प्रदर्शन किया. मौके पर पहुंचे कनीय अभियंता मनीष कुमार को भी ग्रामीणों का आक्रोश का सामना करना पड़ा. परमानंद पुर लिंक रोड की लंबाई दो हजार फिट है. प्राक्कलित राशि 54 लाख 40735 रुपये है. रविवार को उक्त सड़क की पीसीसी ढलाई की जा रही थी. पर, कार्य मानक का पालन नहीं होने पर लोगाें ने संवेदक से इंजीनियर को कार्य स्थल पर बुलाने की मांग की. पर, संवेदक ने इसे अनसुना कर काम जारी रखा. इस कारण लोग आक्रोशित हो उठे. पूर्व मुखिया शमशेर आलम, महेंद्र मेहता, पूर्व मुखिया रामेश्वर मुखिया, पैक्स अध्यक्ष उदय प्रकाश मेहता, कांग्रेस नेता अाफताब आलम, भाजपा नेता अबुल कलाम, पूर्व सरपंच इसहाक अंसारी, विनोद कुमार मेहता आदि ने बताया कि निर्माण कार्य में सड़क की चौड़ाई को कम कर दिया गया है. ढलाई की सामग्री में मिक्स गिट्टी की जगह अधिक मात्रा में बालू देकर काम कराया जा रहा है. पूर्व में भी जो ढलाई का कार्य किया गया है, वहां से गिट्टी अपने आप बाहर निकल रही है. कनीय अभियंता मनीष कुमार ने कार्यस्थल पर बरती जा रही अनियमितता को स्वीकार करते हुए कहा कि उन्होंने पूर्व में भी इस तरह की लापरवाही को लेकर काम रोक दिया था. संवेदक ने कार्यपालक अभियंता सतीश कुमार के आदेश पर पुन: कार्य को शुरू किया है. श्री कुमार ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि प्राक्कलन के अनुरूप ही कार्य होगा. तब तक के लिए कार्य स्थगित कर दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें