सुपौल: पोस्ट मास्टर जनरल उत्तरी बिहार मुजफ्फरपुर जितेंद्र गुप्ता ने शुक्रवार को मुख्यालय स्थित प्रधान डाक घर का निरीक्षण किया. इस दौरान श्री गुप्ता ने डाक घर की विभिन्न पंजियों का निरीक्षण किया. साथ ही तत्परता के साथ कार्य का निष्पादन हो, इसे लेकर कर्मियों को कई आवश्यक निर्देश भी दिया.
श्री गुप्ता ने बताया कि जिले के निर्मली व मरौना प्रखंड के कुछ डाक शाखा का संचालन मधुबनी जिले के अधीनस्थ हो रहा था. जिले के क्षेत्राधीन सभी डाक शाखा को भी सुपौल जिले से जोड़ दिया गया है. श्री गुप्ता ने बताया कि इस डाक घर में कर्मियों की कमी देखी जा रही थी. जिसे लेकर सहरसा में कार्यरत 11 तथा एक मधुबनी के कर्मी कुल 12 कर्मियों को सुपौल डाक घर में पदस्थापित किया गया है. ताकि इस जिले के ग्राहकों को कार्य में किसी प्रकार की कठिनाई का सामना ना करनी पड़े. बताया कि इस डाक घर में 31 दिसंबर से पूर्व सीबीएस प्रणाली का कार्य आरंभ करा दिया जायेगा. कहा कि अब यहां के ग्राहकों को सहरसा जाने की जरूरत नहीं होगी.
सुकन्या समृद्धि योजना में भी उत्तरी बिहार जो अव्वल
श्री गुप्ता ने बताया कि प्रधान मंत्री द्वारा प्रायोजित सुकन्या समृद्धि योजना के तहत इस वित्तीय वर्ष में उत्तरी बिहार का जोन अव्वल रहा है. उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत संपूर्ण बिहार में तकरीबन दो लाख खाता का संचालन हुआ है. वहीं उत्तरी बिहार जोन में एक लाख 20 हजार ग्राहकों ने खाता का संचालन कराया है. जबकि सहरसा मंडल में 12 हजार खाता खोला गया है. श्री गुप्ता ने बताया कि प्रधान मंत्री द्वारा उक्त योजना के संचालन कराये जाने से समाज के बेटियों व महिलाओं का सम्मान मिला है. साथ ही बराबरी की दर्जा दिये जाने को लेकर सरकार के इस प्रयास को विभाग द्वारा तत्परता के साथ निर्वहन किया जा रहा है. श्री गुप्ता ने कहा कि इस योजना के तहत खाताधारकों को 9.2 प्रतिशत का व्याज दिया जा रहा है. बताया कि सुकन्या समृद्धि योजना के माध्यम से खाताधारियों मिल रहे ब्याज किसी भी बैंक व सरकारी संस्थानों द्वारा इससे अधिक नहीं दिया जा रहा है.
सुविधाओं से लैस होगा डाक घर
श्री गुप्ता ने कहा कि सभी शाखाओं को कंप्यूटराइज किया जा रहा है. बताया कि कंप्यूटर समय की मांग है. केबीपी पर चर्चा करते हुए कहा कि पूर्व में केबीपी की बिक्री हो रही थी, लेकिन कतिपय कारणों से कुछ समय के लिए केबीपी को बंद कर दिया गया था. इस कारण ग्राहकों को परेशानी हो रही थी. अब केबीपी हरेक डाक शाखा को उपलब्ध कराया दिया गया है. कहा कि अब केबीपी को लेकर लोगों को किसी प्रकार के परेशानी का सामना नहीं करना होगा. इस मौके पर डाक अधीक्षक शैलेंद्र मिश्र, एएसपी मो जैन उद्दीन, पोस्ट मास्टर अख्तर हुसैन, एपीएम किरण कुमार, अशोक विश्वास, विजय साह आदि उपस्थित थे.