21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मोंटी कार्लो के शो रूम का हुआ उद्घाटन

मोंटी कार्लो के शो रूम का हुआ उद्घाटन फोटो -23कैप्सन- उद्घाटन करते डीजीएमप्रतिनिधि, सुपौल स्थानीय स्टेशन रोड में महावीर चौक के समीप रविवार को मोंटी कार्लो के शो रूम का शुभारंभ हुआ.शो रूम का उद्घाटन मोंटी कार्लो कंपनी के उप महा प्रबंधक बलदीप मान एवं भाजपा के जिलाध्यक्ष नागेंद्र नारायण ठाकुर ने संयुक्त रूप से […]

मोंटी कार्लो के शो रूम का हुआ उद्घाटन फोटो -23कैप्सन- उद्घाटन करते डीजीएमप्रतिनिधि, सुपौल स्थानीय स्टेशन रोड में महावीर चौक के समीप रविवार को मोंटी कार्लो के शो रूम का शुभारंभ हुआ.शो रूम का उद्घाटन मोंटी कार्लो कंपनी के उप महा प्रबंधक बलदीप मान एवं भाजपा के जिलाध्यक्ष नागेंद्र नारायण ठाकुर ने संयुक्त रूप से फीता काट कर किया. इस अवसर पर कंपनी के डीजीएम श्री मान ने कहा कि मोंटी कार्लो का यह इस्ट जोन में 54 वां तथा भारत में 223 वां शो रूम है.उन्होंने बताया कि इस शो रूम में मोंटी कार्लो के सभी प्रकार के आइटम उपलब्ध हैं.बताया कि महिलाओं के लिए विशेष रूप सें कंपनी द्वारा तैयार किया अल्फा ब्रांड के अलावे पांच वर्ष से ऊपर के बच्चों के लिए टष्ट्वीन ब्रांड उपलब्ध हैं.उन्होंने बताया कि मोंटी कार्लो स्वदेशी कंपनी है, जो भारत के अलावे नेपाल, दुबई एवं बंग्लादेश में में अपना प्रोडक्ट बेचती है.कहा कि यह ब्रांड जाड़े के कपड़ों के लिए विश्व प्रसिद्ध माना जाता है.इस मौके पर कंपनी के क्षेत्रीय प्रबंधक पीके दत्ता, एसबीएम आदित रमण, भाजयुमो के प्रदेश प्रवक्ता शशि शेखर झा सम्राट, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष संतोष प्रधान, रमण चंद, सुरेंद्र नारायण पाठक, बलराम कामत, राजधर यादव, नलिन जायसवाल, मणिकांत झा, सुनील गुप्ता आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें