छातापुर : प्रखंड कार्यालय स्थित सभागार में शनिवार को आयोजित पंचायत समिति की बैठक हंगामेदार रही.प् रखंड प्रमुख जहूर आलम की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में शिक्षा एवं स्वास्थ्य विभाग की लचर व्यवस्था,गांवों तक बिजली नहीं पहुंचने, इंदिरा आवास में लाभुकों से अवैध वसूली आदि मुद्दों को लेकर सदस्यों ने जम कर हंगामा किया.
सवालों और आरोपों से जूझ रहे विभागीय पदाधिकारी व कर्मियों ने अपना पक्ष रखते हुए सभी समस्याओं का समाधान शीघ्र करने को लेकर सदन को आश्वस्त किया. बैठक में बीडीओ मो परवेज आलम, बीइओ लल्लू पासवान, बीएओ नागेंद्र पूर्वे, चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ एसएम चौधरी, पुनर्वास के बीपीएम कौशल यादव, थानाध्यक्ष रजनीश कुमार केसरी सहित कई विभाग के कर्मी मौजूद थे.
सूचना के बावजूद बैठक से अनुपस्थित अंचलाधिकारी, मनरेगा पीओ एवं आपूर्ति विभाग अधिकारी को लेकर सदस्यों ने नाराजगी व्यक्त की. प्रखंड प्रमुख ने कहा कि प्रशासनिक उदासीनता के कारण आम लोगों को चिकित्सा सुविधा का लाभ नहीं मिल पा रहा है. चिकित्सा सुविधा व प्रोत्साहन राशि के नाम पर कर्मियों द्वारा धड़ल्ले से अवैध वसूली की जा रही है.
यहां तक कि जन्म प्रमाण पत्र के नाम पर भी राशि की वसूली हो रही है. लक्ष्मीपुर खूटी पंचायत के मुखिया सह मुखिया संघ के प्रखंड अध्यक्ष किशोर कुमार मुन्ना ने पंचायत समिति की बैठक लंबे अंतराल के बाद बुलाये जाने पर नाराजगी प्रकट किया. उन्होंने कहा कि इंदिरा आवास योजना में बीडीओ के नाम पर लाभुकों से अवैध राशि की वसूली की गयी है.
कहा कि प्रखंड के किसानों को आठ माह पूर्व ही मिलने वाली फसल क्षति व डीजल अनुदान की राशि अभी तक किसानों के खाते में नहीं पहुंच पाया है.विद्युत विभाग द्वारा बिल विपत्र में हेराफेरी कर उपभोक्ताओं का आर्थिक दोहन किया जा रहा है.कहा कि प्राथमिक विद्यालय खूंटी में दो वर्ष पूर्व ही निर्माणाधीन भवन कुरसी लेवल तक ही पहूंच पाया है,
जबकि अधिकांश राशि की निकासी कर ली गयी है.डहरिया पंचायत के मुखिया विजय प्रकाश यादव नें पुनर्वास योजना के लाभ से सैकड़ों वास्तविक लाभुकों के वंचित रहने पर नाराजगी जाहिर की.कहा कि केवल डहरिया पंचायत में ही 750 लाभुकों में से आधे से अधिक लाभुक योजना के लाभ से वंचित हैं. जबकि यह योजना मार्च 2016 में बंद हो जायेगी.
उन्होंने इसके विरुद्ध शीघ्र ही आंदोलन चलाने की चेतातावनी दी. बैठक में मुखिया मो हासीम, बीबी शहजादी,आफताब आलम,जवाहर सिंह,संतोष कुमार मंडल,शंभू सिंह, इशरत परवीण, नीलम राय, ललिता देवी, पंसस संजय यादव, अब्दुल हकीम, धर्मदेव राम, कृष्ण मोहन पासवान सहित कई विभाग के अधिकारी व प्रतिनिधि मौजूद थे.