कंप्यूटर के बारे में बच्चों को दी जानकारी किसनपुर. विश्व कंप्यूटर दिवस के अवसर पर उच्च विद्यालय किसनपुर परिसर में गुरुवार को समारोह का आयोजन किया गया. शिक्षकों ने बच्चों को कंप्यूटर के विकास एवं उसकी आवश्यकता के बारे में बताया. कंप्यूटर शिक्षक रोहित कुमार ने कहा कि पूर्व के समय में जब कंप्यूटर का विकास नहीं हुआ था, उस समय एक कार्य को संपादित करने में सैकड़ों कर्मियों को लगाया जाता था. आज यह काम अकेले एक कंप्यूटर निष्पादित कर रहा है. इससे मानव श्रम की बचत हो रही है. भविष्य में कंप्यूटर के सहारे सभी तरह के कार्य आसानी से निष्पादित किये जा सकेंगे. उन्होंने बच्चों के लिए कंप्यूटर शिक्षा को आवश्यक बताया. कहा कि सरकार द्वारा इस दिशा में पहल की गयी है. इसी के तहत सभी विद्यालयों में कंप्यूटर शिक्षा की व्यवस्था व संबंधित विभाग के शिक्षक की प्रतिनियुक्ति भी की गयी है. समारोह के दौरान बच्चों के बीच कंप्यूटर आधारित विषय पर भाषण प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया. साथ ही प्रतियोगिता में अव्वल आये प्रतिभागियों को विद्यालय द्वारा सम्मानित किया गया. इस अवसर पर प्रधानाध्यापक परमेश्वर साह, शिक्षक जितेंद्र कुमार, योगेंद्र कुमार, बुद्धदेव पासवान, प्रमोद कुमार, ज्ञानेश्वर मंडल, सुबीर कुमार, प्रणीता कुमारी, राम कृष्ण चौपाल, कुमारी मधु, कुमारी विनीता सहित अन्य शिक्षक व छात्र-छात्राएं मौजूद थे.
कंप्यूटर के बारे में बच्चों को दी जानकारी
कंप्यूटर के बारे में बच्चों को दी जानकारी किसनपुर. विश्व कंप्यूटर दिवस के अवसर पर उच्च विद्यालय किसनपुर परिसर में गुरुवार को समारोह का आयोजन किया गया. शिक्षकों ने बच्चों को कंप्यूटर के विकास एवं उसकी आवश्यकता के बारे में बताया. कंप्यूटर शिक्षक रोहित कुमार ने कहा कि पूर्व के समय में जब कंप्यूटर का […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement