पूरी हुई राशि भुगतान नहीं होने से गुस्सा प्रतिनिधि, वीरपुरअनुमंडल मुख्यालय स्थित सहारा इंडिया शाखा कार्यालय परिसर में इन दिनों प्रति दिन सैकड़ों खाताधारी भुगतान के लिए चक्कर लगा रहे हैं.जबकि सहारा इंडिया के शाखा प्रबंधक व कर्मियों द्वारा राशि भुगतान की दिशा में किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं की जा रही है. नतीजतन अब खाताधारियों में असंतोष बढ़ता जा रहा है. महीनों से शाखा कार्यालय का चक्कर लगा रहे 66 वर्षीय वृद्ध लक्ष्मी नारायण पोद्दार ने बताया कि खाता परिपक्व होने के बावजूद वे महीनों से भुगतान हेतु कार्यालय का चक्कर लगा रहे हैं. साथ ही उन्होंने शाखा प्रबंधक पर अभद्र व्यवहार करने का भी आरोप लगाया है.वहीं कई अन्य खाताधारियों ने बताया कि कंपनी द्वारा पूर्व में दिया गया चेक भी बाउंस हो चुका है. जो किसी भी वित्तीय संस्था के लिये बड़े अपराध की श्रेणी में आता है. खाताधारी अरुण कुमार राम ने बताया कि वे लगातार चार महीनों से सहारा इंडिया के शाखा का चक्कर लगा रहे हैं. बताया कि वे राशि पाने के लिए अब तक आठ बार दफ्तर पहुंचे हैं. बताया कि वे दुकान चला कर अपने व परिवार का भरण पोषण कर रहे हैं.जिस कारण उन्हें आर्थिक नुकसान भी हो रहा है. श्री राम ने बताया कि उनकी कुल परिपक्वता राशि 53706 रुपये है. जिसके भुगतान को लेकर बीते छह माह से कार्यालय का चक्कर लगा रहे हैं. वहीं महिला खाताधारी पूनम देवी ने कहा कि वे भी लगातार छह महीने से भुगतान के लिए चक्कर लगा रही हैं. लेकिन अब तक किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं की गयी है.खाता धारक मोहम्मद अतहर अंसारी ने कहा उनके खाते की परिपक्व तिथि छह माह पूर्व ही पूरी हो चुकी है. लेकिन ब्रांच मैनेजर द्वारा समय देने के बावजूद भुगतान नहीं किया गया है. खाताधारी पार्वती देवी के पति 60 वर्षीय शंकर शाह ने भी उक्त शाखा के प्रति नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि उन्हें लेखा विभाग द्वारा सिर्फ समय दिया जाता रहा है. बताया कि निर्धारित समय पर उपस्थित होने के बावजूद अगली तारीख देकर परेशान किया जाता है. परेशान खाता धारक वीरेंद्र साह ने आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि इस शाखा में समय की कोई कीमत नहीं है. वे अपने ही पैसे के लिए सभी काम को छोड़ कर इनके बुलाने पर महीने में 20 दिन तक हाजिरी लगाये हैं. बावजूद भुगतान नहीं किया गया है. इस बाबत शाखा प्रबंधक शंभू सिंह ने बताया कि राशि अनुपलब्ध रहने के कारण खाताधारियों के भुगतान में देरी हो रही है. ब्रांच में जो कलेक्शन आता है, उस राशि से खाताधारियों को भुगतान किया जा रहा है.
BREAKING NEWS
पूरी हुई राशि भुगतान नहीं होने से गुस्सा
पूरी हुई राशि भुगतान नहीं होने से गुस्सा प्रतिनिधि, वीरपुरअनुमंडल मुख्यालय स्थित सहारा इंडिया शाखा कार्यालय परिसर में इन दिनों प्रति दिन सैकड़ों खाताधारी भुगतान के लिए चक्कर लगा रहे हैं.जबकि सहारा इंडिया के शाखा प्रबंधक व कर्मियों द्वारा राशि भुगतान की दिशा में किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं की जा रही है. नतीजतन अब […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement