छातापुर : थाना क्षेत्र के कटहारा वार्ड नंबर पांच में शुक्रवार को हुई अगलगी की घटना में तीन परिवारों के चार घर जल गये. इस घटना में तकरीबन दो लाख रुपये मूल्य की संपत्ति के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है. ग्रामीणों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया अन्यथा घनी बस्ती वाले इस गांव में काफी क्षति हो सकती थी.
मोहन यादव के जलावन घर से अचानक उठी आग ने देखते ही देखते तीन घरों को लील लिया. जिसमें राजेंद्र यादव नयी बाइक, साइकिल, टीवी सेट, सोलर प्लेट सहित 32 हजार नगद, वस्त्र फर्निचर व सभी घरेलू सामग्री जल कर नष्ट हो गया. वहीं गजेंद्र यादव के घर में जेवरात, टीवी सेट, अनाज, वस्त्र सहित सभी घरेलू सामग्री के अलावे सेवन यादव का अनाज, वस्त्र, सोलर प्लेट सहित सभी सामग्री जलकर राख हो गयी.
जानकारी मिलने पर पंचायत की मुखिया ममता देवी ने पीड़ित परिवारों को हर संभव मदद का आश्वासन दिया. पीड़ित परिवारों ने बताया कि घटना के तत्काल बाद ही अंचल कार्यालय को सूचना दी गयी लेकिन शुक्रवार की संध्या तक कोई भी पदाधिकारी या कर्मी जायजा लेने नहीं पहुंचा. मुखिया द्वारा तत्काल सहायता के रूप में अन्न व वस्त्र के अलावा नगद राशि प्रदान किया गया.
पिड़ीत परिवारों ने बताया कि राजस्व कचहरी पर काम करने वाले एक मुंशी शुक्रवार को छानबीन के लिए पहुंचे थे.जिन्होंने पीडि़तों से घटना में हुई क्षति का ब्योरा लिया.लेकिन 50 घंटे बीत जाने के बाद भी पीड़ित परिवारों तक सरकारी सहायता नहीं पहुंच पायी है. इस बाबत सीओ लाला प्रमोद कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि घटना के संबंध में कोई जानकारी नहीं है. जांचोपरांत पीड़ित परिवारों को सरकारी सहायता उपलब्ध करा दी जायेगी.